DC ने नारनौंद सड़क निर्माण को लेकर लगाई फटकार, हांसी, नारनौंद अनाज मंडी का भी किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर नपेंगे अधिकारी

0 minutes, 21 seconds Read

Deputy Commissioner Pradeep Dahiya visited Hansi and Narnaund grain market and warned the officers

फसल उठान कार्यों में ढिलाई बरतने पर नपेंगे लापरवाह अधिकारी 

IMG-20240416-WA0004 DC ने नारनौंद सड़क निर्माण को लेकर लगाई फटकार, हांसी, नारनौंद अनाज मंडी का भी किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर नपेंगे अधिकारी

फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा की, आढ़तियों और किसानों से भी ली प्रतिक्रियाएं

हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़।

हांसी/ नारनौंद

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को हांसी तथा नारनौंद अनाज मंडियों का दौरा कर फसल खरीद प्रबंध का जायजा लिया। उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा कि यदि मंडियों में फसल खरीद उपरांत उठान कार्यों पर लापरवाही बरतने के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने आढतियों और किसानों से भी फसल खरीद और मंडियों की व्यवस्थाओं के बारे में प्रतिक्रियाएं ली। 

उन्होंने उपायुक्त को अवगत करवाया कि फिलहाल मंडियों में व्यवस्था दुरुस्त है। उपायुक्त ने अनाज मंडियों में किसानों  को उपलब्ध करवाए जाने वाली पानी, लाइटिंग, बारदाना, तिरपाल व अन्य तमाम मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत ही खुशी का विषय है कि इस वर्ष फसल की बंपर पैदावार होने की संभावना है। फसल की ज्यादातर कटाई कंबाइन मशीन से होने के कारण फसल की अधिक मात्रा में एक साथ मंडियों में आवक हो सकती है। इसके लिए तमाम आवश्यक प्रबंध पूर्ण करके रखें। 






अनाज मंडियों व फसल खरीद केंद्रों से फसलों के उठान कार्य में और तेजी लाएं ताकि किसानों को फसल उतारने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि गोदामों में अनलोडिंग के स्टाफ कर्मी बढ़ाने और सरसों का उठान कार्य भी शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने लिफ्टिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इसके लिए पर्याप्त वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अनलोडिंग पॉइंट पर पर्याप्त मैन पावर उपलब्ध होनी चाहिए। 






उपायुक्त ने सुनी दुकानदारों की समस्या, तुरंत समाधान करने के दिये निर्देश :

 नारनौंद अनाज मंडी का दौरा करने से पहले उपायुक्त प्रदीप दहिया ने स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिन में कम से कम दो-तीन बार शहर के बीचो-बीच गुजरने वाले निर्माणाधीन हाईवे पर पानी का छिडक़ाव करने के निर्देश दिए ताकि धूल इत्यादि से दुकानदारों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि अनाज मंडियों से गोदाम तक जाने वाले रास्ते दुरुस्त होने चाहिए ताकि वाहन सुगमता से गोदाम तक पहुंच सके।

अब तक जिले में 65181 मेट्रिक टन गेहूं की हो चुकी खरीद :

पिछले साल जिले के सभी अनाज मंडियों में कुल 422057 मीट्रिक टन फसल की खरीद गई थी। इस साल अब तक 65181 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 21434 मीट्रिक टन,  हैफेड द्वारा 33177 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 10570 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। सभी मंडियों में फसल खरीद तथा उठान का कार्य जोरों से चल रहा है।

इस अवसर पर हांसी के एसडीएम मोहित महराणा, नारनौंद के एसडीएम प्रवीण कुमार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित कुमार, तहसीलदार अनिल कुमार, मार्केट कमेटी के सचिव रामकुमार लोहान, राज्य व्यापार मंडल के प्रधान राम अवतार, वेयर हाउस कॉरपोरेशन से देवेंद्र शर्मा, बजरंग बंसल, कैलाश बंसल, सत्यवान मित्तल, राजेश मलिक, मोहित, विकास जाखड़, मनोज गोयल, विवेक व मंडी के कई आढ़ती मौजूद रहे।

ये खबरें भी पढ़ें:- 
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Haryana News Today: हरियाणा में मौत के स्कूल वाहन, घर से स्कूल आने जाने तक सुरक्षित नहीं हैं आपके बच्चे, महेन्द्रगढ़ के बाद यमुनानगर में हादसा ,
रोहतक जिले के गांव आसन में देर रात एक युवक की हत्या ,
Haryana school Bus News Today : छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले स्कूलों की खैर नहीं, जिला उपायुक्त ने दिए सख्त कार्रवाई करने के आदेश ,
weather tomorrow alert in Haryana 
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें , 
Hisar Crime News:  लव इन पाटनर के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस चौकी गई महिला, महिला का आरोप- इंचार्ज ने की बदतमीजी, चौकी में हंगामा ,


Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading