Verification: b1e7fd82dbe5d790

Daughter of Sisai village was tortured in her Sasural House : सिसाय गांव की बेटी पर ससुराल में जुल्म, जींद जिले के गांव में तीन साल पहले हुई थी शादी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

daughter of Sisai village was tortured in her sasural house, she was married three years ago in village in Jind district

Haryana News Today : हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय बोलान की बेटी पर ससुराल में जुल्म की उस समय जुल्म की हद (daughter of Sisai village was tortured in her sasural house ) हो गई जब दहेज के लिए उसके ससुराल जनों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। हांसी महिला थाना पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर उसके पति सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हांसी महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में सिसाय बोलान गांव की बेटी रितु ने बताया कि उसकी शादी 15 मार्च 2021 को जींद जिले के गांव सिवाहा निवासी सोनू के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ सिसाय बोलान गांव में शादी की मंगल रस्में में अदा की गई थी। उसकी शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक खूब दान दहेज दिया था। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुरालजन और उसका पति दहेज के लिए उसे तंग करने लगे। क्योंकि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और उसके पति सोनू और सास ससुर की उसकी मायके की जमीन पर बुरी नीयत है और वह यह जमीन जायदात हड़पना चाहते हैं।

रीतू ने आरोप लगाया कि शादी के करीब 6 महीने बाद ही उसका पति सोनू बुक मोटरसाइकिल की मांग करने को लेकर तंग करने लगा था तो उसके माता-पिता ने नवंबर 2021 में ही सोनू को बाइक खरीदने के लिए 20 हजार रुपए की नगद राशि दे दी थी। परंतु उसके बावजूद भी उसका पति और उसके साथ ससुर अपनी हरकतों से बात नहीं आई और अक्सर उसके साथ और अधिक दान दहेज लाने के लिए मारपीट करने लगे। पीड़िता नया आरोप लगाते हुए कहा कि उसने 1 फरवरी को बेटी को जन्म दिया तो उसका पति सोने का कड़ा देने की डिमांड करने लगा तो उसने कहा कि उसके पिता एक छोटे से जमीदार हैं और खेती-बाड़ी से ही अपने परिवार का गुजारा चल रहे हैं ऐसे में वह उनकी इस डिमांड को पूरा नहीं कर सकते।

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब उसने और दान दहेज लाने से मना किया तो उसके पति सोनू ससुर कश्मीरी और सास बिमला ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और कहा कि जब तक तुम तुम्हारे मायके से और अधिक दान दहेज और सोनू के लिए बुलेट मोटरसाइकिल नहीं लाकर दोगी तब तक तुम्हें इस घर में नहीं आने दिया जाएगा। उसके बाद कई बार पंचायत का आयोजन किया गया लेकिन उसके ससुरालजन अपनी बातों पर अड़े रहे और पंचायत की बात मानने से इनकार कर दिया।

पंचायत के कहने पर वह अपनी ससुराल चली गई तो कुछ दिन बाद ही उसकी सास की बहन रोशनी, उसकी सास का बहन हुई रामनिवास और शिबू उसकी ससुराल आए हुए थे तो उनके सामने ही उसके पति ने गला दबाकर उसे जान से करने का प्रयास करते हुए मारपीट की। जब उसने अपने साथ मारपीट की कहानी अपने पिता को बताई तो उसके पिता और गांव के अन्य मौजूद लोग वहां पर पहुंचे तो आरोपित पक्ष के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर घर से निकाल दिया। रीतू ने बताया कि जब वह अपने पिता के साथ अपने घर आने लगी तो उसके ससुराल जिन्होंने उसकी बेटी को भी उसे छीन लिया।

हांसी महिला थाना पुलिस ने रीतू की शिकायत पर उसके पति सोनू, ससुर कश्मीरी, सास बिमला के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, स्त्री धन पर बुरी नजर रखने, जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जा शुरू कर दी है।

Leave a Comment