Site icon KPS Haryana News

Datta Public School : डाटा पब्लिक स्कूल बस में लगी आग, सडक़ पर धू धूं कर जली स्कूल बस ( KPS Haryana)

AVvXsEi-3jMdAvGzZaXBmwcFpz61wX1IwTjlzye4hFyIVFVeUiyGb4xbUg-8RfzXH0Qv3S3TYkUG4d0zbc37iAJEiAPkTU5dmYVBzgwIhcZMnmjwKmBbkkIJtmS4o9EcicqJX3tb2wb4hZWk_v0zwJMyMeaYc-biKXLRm5X04iQo3dLm-GTiMwXgGt84d4I7lP8 Datta Public School : डाटा पब्लिक स्कूल बस में लगी आग, सडक़ पर धू धूं कर जली स्कूल बस ( KPS Haryana)
Datta Public School : डाटा पब्लिक स्कूल बस में लगी आग, सडक़ पर धू धूं कर जली स्कूल बस ( KPS Haryana) 

हिसार जिले के गांव डाटा स्थित Datta Public School Datta (DPS Datta) की स्कूल बस में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। राहगिरों ने स्कूल बस में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी तो दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में अभी तक किसी जन हानि की कोई सूचना नहीं मिल रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव डाटा स्थित डाटा पब्लिक स्कूल डाटा की बस मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रों और शिक्षकों को छोडऩे के लिए जा रही थी। जब स्कूल बस के चालक ने बस से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया तो उसने बस को रोककर फायर स्प्रे किया। लेकिन फिर भी धुंआ उठना बंद नहीं हुआ। जब बस हांसी हिसार रोड़ पर हाइवे पर स्थित गीता कॉलोनी के पास पहुंची तो आग भडक़ गई। 

Datta Public School : डाटा पब्लिक स्कूल बस में लगी आग, ( KPS Haryana News) 

कुछ दूर चलने के बाद बस के बोनट से ज्यादा धुआं उठने लगा तो उसने तुरंत ही शौर मचाया और बस में सवार बच्चों व शिक्षकों को बस से नीचे उतरने के लिए कहा। जैसे ही बस रूकी तो तुरंत ही बस से छात्र व शिक्षक भागकर बस से उतरे और इसकी सूचना दमकल विभाग और स्कूल प्रशासन को दी।  इतनी ही देर में स्कूल बस धूं धूं कर जलने लगी और आग की लफ्टों के साथ धुएं का गुबार उठने लगा। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूल बस जलकर राख जो चुकी थी।  

इस संबंध में स्कूल के डायरेक्टर महीपाल यादव ने बताया कि स्कूल बस ज्यादा पुरानी नहीं है और बस की कंडिशन भी ठीक ठाक है। लेकिन बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। समय रहते बस चालक ने सुझ बुझ दिखाते हुए छात्रो और शिक्षकों को बस से उतार दिया और इसकी दमकल की गाड़ी को बुलाया। 

Share this content:

Exit mobile version