स्माग की काली छाया से लोगों की सेहत पर पड़ रहा बुरा असर | dark shadow of smog is having bad effect on people’s health / Haryana News Today

स्माग की काली छाया से लोगों की सेहत पर पड़ रहा बुरा असर | dark shadow of smog is having bad effect on people’s health

0 minutes, 7 seconds Read

dark shadow of smog is having bad effect on people’s health

हिसार में दम घोट रही प्रदूषण की आबोहवा

Hisar News Today : हिसार जिले में प्रदूषण की दम घोटू आबोहवा जीना हराम कर रही है। प्रदूषण का यह जानलेवा प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह और शाम को स्माग की काली छाया में आवागमन भी दूभर हो गया है। फिलहाल हिसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 200 के नीचे आ गया है परंतु सांस लेने में दिक्कत अभी भी असहनीय है।


बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में बदलाव हो सकता है। प्रदूषण को कम करने के लिए हिसार शहर में पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। शहरी इलाकों की हवा सुबह से ही खराब चल रही है। स्मॉग अधिक होने के कारण हिसार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 164 हो गया है। अनुमान यह कि अभी आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के दिन और रात के तापमान में बदलाव हो सकता है।


प्रदूषण की इस मार को कम करने के लिए शहर में पानी के छिडक़ाव पर हर रोज लाखों लीटर पानी खर्च किया जा रहा है। रात का तापमान नीचे जाने और हवा में नमी होने के कारण धुआं स्माग के रूप में नीचे आ रहा है। इससे बीमार लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। स्माग के चलते सुबह के समय घूमने वालों की संख्या कम बेहद कम हो गई है। इसके अलावा अनेक लोगों को मास्क लगाए हुए भी देखा जा सकता है।


मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अभी आने वाले दिनों स्मॉग रह सकता है। अभी तेज हवा नहीं चल रही और वर्षा होने की संभावना नहीं है। आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते दिनों से हिसार का एक्यूआइ कम हुआ है परंतु इसके बावजूद सांस लेने में दिक्कत आ रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार हरियाणा के 10 शहरों का एक्यूआइ 200 से ऊपर है। खराब श्रेणी में पहुंचने के कारण प्रदेश की हवा स्थिति भी खराब है। हिसार में चार स्मॉगगन है जिससे लोगों को राहत देने के लिए लगातार पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है।

 

मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, कार से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद | CM Flying raided medical store

CM Flying raided medical store: मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, कार से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद | CM Flying raided medical store


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading