Site icon KPS Haryana News

Cyber Fraud News : टॉस्क पूरा करने के नाम 17 लाख रुपए ठगे

 17 lakh rupees were cheated in the name of completing the task



Bahadurgarh Cyber Fraud News : साइबर ठगों ने टॉस्क के नाम पर एक व्यक्ति को 17 लाख रुपए से अधिक की चपत लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। 

शक्ति नगर के निवासी शिवदत्त का कहना है कि वह सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त है। कुछ दिन पहले उसके फोन पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक लिक मैसेज आया। उसने उस पर क्लिक किया तो मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। एक शख्स का मोबाइल नम्बर देकर बात करने के लिए कहा गया। उन लोगों ने एक वैबसाइट दी और कहा कि यदि इसके टॉस्क पूरे करते हो तो प्रोफिट मिलेगा।

गत 22 जनवरी को उन्होंने एक खाते में रुपए जमा कराए। प्रोफिट के साथ उसके खाते में रुपए वापस आ गए। इस तरह से उसका विश्वास उन पर हो गया। वे उससे रुपए जमा करवाते रहे और प्रोफिट दिखाते रहे। इस तरफ से उसकी तरफ से लाखों रुपए चले गए। जब उसने रुपए निकालने चाहे तो नहीं निकले। फिर उन लोगों ने उससे बात करना ही बंद कर दिया। जिसके बाद ठगी का आभास हुआ। इस तरह से शातिरों ने 17 लाख 9 हजार 645 रुपए की चपत लगा दी। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ये समाचार भी पढ़ें : 

Meham Rohtak News : महम में अवैध कब्जा छुड़वाने गई टीम पर पत्थराव, सड़क पर लगाया जाम, रोहतक में भी चला बुलडोजर

नारनौंद में दुकान के बाहर से रुपयों का बैग चोरी, पुराने बस स्टैंड की घटना, व्यापारियों में रोष, मंगलवार की देर रात की घटना, बुधवार को दुकानदार ले सकते हैं बड़ा फैसला

Haryana Job Fraud : सरकारी नौकरी के नाम पर 25 लाख की ठगी, हिसार के युवक के साथ धोखाधड़ी ,

Happy Card Distribution Campaign : हैप्पी कार्ड वितरण अभियान गांवों में चलाया जाएगा

Kaithal News: टोपी उतारने पर नाबालिग पर सुए से हमला

Share this content:

Exit mobile version