culture of 17 states will be reflected in traditional costumes and cultural programs at HAU Hisar
हकृवि में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में 17 राज्यों से आए 200 स्वयंसेवक लेंगे भाग
Haryana News Today : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 23 से 29 अक्तुबर तक सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का थीम ‘यूथ फॉर माई भारत एंड यूथ फॉर डिजीटल लिटरेसी’ रखा गया है।
कृषि महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होने वाले इस शिविर में देश के विभिन्न 17 राज्यों से 200 स्वयंसेवक भाग लेंगे। कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्यातिथि होंगे। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि शिविर में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वयंसेवक अपने राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा व संस्कृति के बारे में रूबरू करवाएंगे।
शिविर में पहले दिन से ही नियमित रूप से योगा से दिन की शुरुआत होगी। उसके बाद सुव्यवस्थित रूप से भाषण, कविता, वाद-विवाद, सोलो डांस, स्लोग्न राइटिंग, ग्रुप डांस, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी, जिसमें स्वयंसेवक अपनी योग्यता व प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में कर्नाटक, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, नार्थ-ईस्ट स्टेट, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व हरियाणा राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवक शामिल होंगे।
शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण भी किया जाएगा, साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी और लोगों को पर्यायवरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों को हिसार के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा। इस शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किया जाएगा।
![Haryana News img-20241022-wa0002199984358735662905 HAU Hisar में पारंपरिक वेशभूषा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकेगी 17 राज्यों की संस्कृति](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/10/img-20241022-wa0002199984358735662905.jpg?w=820&ssl=1)
शिविर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व स्वयंसेवकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जोकि सात दिनों तक अलग-अलग शेड्यूल के हिसाब से व्यवस्था संभालेंगे। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी डॉ. भगत सिंह कार्यक्रम संयोजक की भूमिका में होंगे।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.