शंखनाद-स्वस्तिवाचन व दीप प्रज्ज्वलन से गीता जयंती महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक विरासत / Haryana News Today
शंखनाद-स्वस्तिवाचन व दीप प्रज्ज्वलन से गीता जयंती महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक विरासत

शंखनाद-स्वस्तिवाचन व दीप प्रज्ज्वलन से गीता जयंती महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक विरासत

0 minutes, 7 seconds Read

Cultural heritage was seen in Geeta Jayanti Mahotsav with blowing of conch shells, recitation of Swasti and lighting of lamps

रेवाड़ी में अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति को समर्पित गीता जयंती महोत्सव का हुआ भव्य आगाज


Rewari News Today : रेवाड़ी जिला स्तर पर सोमवार को बाल भवन परिसर में स्थापित ‘गीता पुरम’ मेें तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलन, शंखनाद व मंत्रोच्चारण के साथ भव्य आगाज हुआ। गीता जयंती महोत्सव में अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई दिया। गीता जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक विधा के रूप में जहां गीता ज्ञान की गंगा प्रवाहित हुई वहीं सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी लोगों तक प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाई गई। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन रेवाड़ी की संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा किया गया। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की ओवरऑल इंचार्ज एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने तीन दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा से अवगत कराया।


गीता जयंती महोत्सव में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गीतापुरम में विधिवत रूप से रिबन काटकर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई अंत्योदय व जनकल्याण को समर्पित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अवलोकन किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित अन्य विशिष्ठ व गणमान्य व्यक्तियों ने सांस्कृतिक मंच से गीता पूजन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर गीता जयंती महोत्सव का भव्य व गरिमामयी ढंग से शुभारंभ किया। गीतापुरम में आयोजित गीता महोत्सव-2024 पूर्ण रूप से गीता के 18 अध्यायों व 700 श्लोक के प्रसंगों एवं शिक्षाओं पर आधारित है, जिससे आमजन को गीता से आधारित बेहतरीन प्रस्तुति सांस्कृतिक मंच से देखने को मिल रही है। जिलावासियों ने गीतापुरम में पहुंचकर महोत्सव का आनंद लिया। पहले दिन शिक्षाविद् लक्ष्मी नारायण ने गीता ग्रंथ पर आधारित व्याख्यान दिया और गीता के गूढ़ रहस्यों से पर्दा उठाया।


जीवन में विपत्तियों, अंधकार व कठिनाई के समय गीता दिखाती है राह : लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गीता महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रेवाड़ी जिलावासियों को अपना शुभ संदेश देते हुए कर्म का महत्व बताया। श्रीमद भगवत गीता जीवन पथ पर कर्मों और नियमों के साथ चलने की प्रेरणा देती है। श्रीमद् भगवत गीता सभी धर्म ग्रंथों में सर्वोच्च मानी जाती है क्योंकि गीता में निहित बातों को लगभग सभी धर्मों में मान्यता दी गई है। इसके 18 अध्यायों के करीब 700 श्लोकों में हर उस समस्या का समाधान मिल जाता है जो कभी न कभी हर इंसान के सामने खड़ी हो जाती है। यदि हम इसके श्लोकों का अध्ययन रोज करें तो हम आने वाली हर समस्या का हल बगैर किसी मदद के निकाल सकते हैं। भगवत गीता हमें ‘लाइफ मैनेजमेंट’ करना सिखाती है। भगवान श्री कृष्ण के मैनेजमेंट सूत्र हमें भविष्य में तरक्की दिला सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में कर्म को प्रधान माना गया है। शास्त्रों में यह विदित है कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है उन्हें उसी प्रकार से फल की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति के कर्मों के आधार पर अपना जीवन व्यतीत करता है उन्हें सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है और वह कई प्रकार की समस्याओं से दूर रहते हैं। कर्म महान है, कर्म से ही आदमी महान व बड़ा बनता है। गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि।’ जिसका अर्थ है कि ‘तेरा कर्म करने में अधिकार है, इनके फलों में नहीं। तू कर्म के फल के प्रति आसक्त ना हो या कर्म न करने के प्रति प्रेरित ना हो।’ सनातन धर्म में कर्म को मूल सिद्धांत माना गया है। इसके साथ रामायण, महाभारत जैसे महान ग्रंथों में भी कर्म को ही प्रधान बताया गया है। आज की युवा पीढ़ी को गीता अवश्य पढ़नी चाहिए।


गीता जयंती महोत्सव प्रदर्शनी में दिखी हरियाणा के विकास की झलक :

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग  की ओर से लगाई जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जागरूकता प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की झलक साफ दिखाई दी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग  के उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ रेवाड़ी सुरेंद्र सैनी ने मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह यादव को प्रदर्शनी सहित तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया।

प्रदर्शनी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला सैनिक बोर्ड, जिला शिक्षा विभाग, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला बागवानी विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, जिला जन स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, हैफेड रेवाड़ी, जिला महिला उद्यमी एवं हस्तकला, जीयो गीता, इस्कॉन सैंटर, मृदुल आश्रय, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय महिला परिषद, आर्य साहित्य केंद्र व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग रेवाड़ी सहित अन्य विभागों और संगठनों की स्टाल के माध्यम से आमजन को सरकार की अंत्योदय को समर्पित जनकल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया गया। इस प्रदर्शनी में दो दर्जन से अधिक विभागों की अंत्योदय एवं जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं को आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


महोत्सव में आज मथुरा-वृंदावन के कलाकार देंगे मनोहारी सांस्कृति प्रस्तुतियां :


तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार 10 दिसंबर को मथुरा और वृंदावन के कलाकार गीता और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।


यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, जीओ गीता से नवीन अरोड़ा, संजीव दुआ व मीनाक्षी अरोड़ा, सतीश मस्तान, डा. ज्योत्सना यादव, पूनम यादव, सहित प्रबुद्ध समाज सेवी, अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading