Screenshot 2025 0311 062129.png

CRSU Jind महिला सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट का शानदार आगाज

0 minutes, 8 seconds Read

CRSU Jind women circle Kabaddi tournament

चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जींद ( CRSU Jind )  में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी सर्कल स्टाइल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इसमें विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विश्वविद्यालय के खेल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कुलदीप नारा ने उनका स्वागत किया।

मुख्यातिथि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सर्वप्रथम सभी टीमों का स्वागत किया और उनसे परिचय प्राप्त किया। उन्होंने मैचों में खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा को देख टीमों की तारीफ की और कहा कि एक सफल खिलाड़ी बनने के लिए इन गुणों का होना बहुत जरूरी है, जिनमें लगातार अभ्यास करने की आदत, खेल के नियमों का पालन करना, दूसरों की मदद करना और सहयोग की भावना रखना, विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखना, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ खेलना, लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना, खुद पर भरोसा रखना और जोखिम लेने की क्षमता रखना, संतुलित आहार और अच्छी जीवनशैली अपनाना, परिस्थिति के अनुसार रणनीति बदलने की क्षमता, अपनी गलतियों से सीखना शामिल है।

उन्होंने आयोजन समिति की पूरी व्यवस्थाओं की सराहना की और डॉक्टर नरेश देशवाल सचिव खेल परिषद को बधाई दी कि उनकी सारी व्यवस्था सुचारू रूप से है। उन्होंने खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की जो उपलब्धियां रही हैं उनके बारे में भी बताया कि विश्वविद्यालय ने 10 वर्ष के कम अंतराल में ही खेलों के क्षेत्र में, चाहे वह राष्ट्रीय सत्र हो, चाहे अंतर्राष्ट्रीय सत्र हो, चाहे खेलो इंडिया विश्वविद्यालयीय गेम हो, उसमें हरियाणा की पहली लीडिंग यूनिवर्सिटी में अग्रणीय यूनिवर्सिटी में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद आती है। इसके पीछे जो मेहनत है वह विश्वविद्यालय प्रशासन की है विश्वविद्यालय खेल परिषद की है। वशिष्ठ अतिथि के रूप में तेज सिंह मलिक डी.एस.ओ. रिटायर्ड अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रहे, जिन्होंने उनके रहन-सहन, अकोमोडेशन ट्रांसपोर्ट आदि व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि कबड्डी भारतीय माटी का भारतीय मूल का सांस्कृतिक खेल है, जो ग्रामीण क्षेत्र में खेला जाता है। कबड्डी के 2 प्रमुख प्रकार हैं कबड्डी सर्कल स्टाइल व कबड्डी नैशनल स्टाइल, हरियाणा इन दोनों ही प्रकार की कबड्डी में देश का सिरमौर है। हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्कल कबड्डी में भी और नैशनल कबड्डी में भी अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर दिए हैं। बहुत से खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी हैं।

उन्होंने बताया कि कम समय में विश्वविद्यालय ने खेलों के क्षेत्र में अपना एक विशेष स्थान बनाया है। यह लगातार प्रतिभागिता में मैडल जीतने में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटीज गेम की रैंकिंग में हरियाणा की पहली 3 यूनिवर्सिटीज में आती हैं और कहा कि यह एक अच्छा विश्वविद्यालय है जिससे आस-पास के खिलाड़ियों को इस विश्वविद्यालय का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से डॉ. नरेश देशवाल ने मुख्यातिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व अन्य गण्यमान्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 13 मार्च तक विश्वविद्यालय खेल परिसर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 21 टीमें भाग ले रही हैं। मंच संचालन की भूमिका डॉक्टर वीरेंद्र आचार्य द्वारा निभाई गई।

इन टीमों के बीच हुए मुकाबले

सुबह का मैच चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ वर्सेस गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार, जिसमें गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ने 10-20 के अंतराल से मैच जीत लिया। दूसरा मैच इवनिंग सैशन में हुआ, जिसमें आर.एम.एस. यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश व राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के मध्य खेला गया, जिस में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय ने यह मैच 1930 के अंतराल से जीता।

Narnaund News, Hisar News, Uchana News, Jind Road Accident, Romantic Fake Love Story, Bhiwani News,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading