Verification: b1e7fd82dbe5d790

CRSU Jind के छात्र को हरियाणा फिल्म महोत्सव-2025 में मिला पुरस्कार

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

CRSU Jind student received award in Haryana Film Festival-2025

 

जींद के जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीतीश कुमार के वृत्तचित्र “सेवा परमो धर्म” को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया

HBN News : CRSU Jind विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि जनसंचार विभाग के विद्यार्थी आज विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं और लगातार विभिन्न महोत्सव में पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं।

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजमेर सिंह ने बताया कि हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 का आयोजन सीने फाउंडेशन, हरियाणा के द्वारा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में करवाया गया था। जिसमें नीतीश द्वारा बनाए वृत्तचित्र सेवा परमो धर्म को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।  उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विद्यार्थी इसी प्रकार विभिन्न फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेंगे और हम विद्यार्थियों के कौशल विकास की तरफ विशेष रूप से ध्यान देंगे।  ताकि विद्यार्थी ओर अच्छे स्तर की फिल्मों और वृत्तचित्र का निर्माण कर सकें व समाज में हो रहे सकारात्मक कार्यों को जनता तक पहुंचा सकें।  

जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ बलराम बिंद ने विद्यार्थी को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक गण मौजूद रहे।

Leave a Comment