Crime News Hisar: Cyclist attacked and cash snatched
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार के सैक्टर- 33 में तीन हमलावरों ने साइकिल सवार युवक को रुकवाकर हमला कर मोबाइल और नकदी छीन ली। घायल हालत में युवक ने भागकर जान बचाई। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल अस्पताल में दाखिल सैक्टर- 33 निवासी प्रदीप ने बताया कि वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास फर्नीचर की दुकान पर काम करता है। मेरे को बुधवार को रिश्तेदार जितेंद्र ने 10 हजार रुपए की नकदी दी थी। मैं शाम को काम खत्म करने के बाद कमरे पर चला गया। मैं बाद में रात करीब 10.30 बजे साइकिल पर सवार होकर दुकान पर सामान लेने और जीजा को रुपए देने के लिए जा रहा था। मैं सैक्टर-33 की झुग्गी-झोपड़ी के पास पहुंचा तो तीन युवकों ने मेरी साइकिल रुकवा ली।
इसी दौरान एक युवक ने पीछे से गर्दन पकड़ ली। दूसरे युवक ने मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं जेब के अंदर रखी 16 हजार 400 रुपए की नकदी निकाल ली और मारपीट कर मेरे को घायल कर दिया। मैं जैसे- तैसे हमलावरों के चंगुल से छूटकर साइकिल वहीं छोड़ भागकर घर पहुंचा।
पत्नी वीरवार को गांव से लौटी और वह उपचार के लिए मुझे सिविल अस्पताल में लेकर आई। प्रदीप ने बताया कि मैं सामने आने पर हमलावरों को पहचान सकता हूं। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Latest News Haryana Today: मिट्टी की ढांग गिरने से आठ ग्रामीण मिट्टी के नीचे दबे, दो महिलाओं की मौत
Hisar me blast , Hisar News Today: हिसार में रेहड़ी संचालक व उसके भाई को छुरी से हमला, पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट करने का आरोप
Hisar Election News , Sirsa News Today,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.