Couple cheated of Rs 20.50 lakh in the name of sending them to America on study visa
Kurukshetra News Today : कुरुक्षेत्र के पिहोवा शहर थाना पुलिस ने America on study visa भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक दंपती पर केस दर्ज किया है। आरोपितों ने 20.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस अधीक्षक को शिकायत देने के बाद मामला दर्ज हुआ है। पहले आर्थिक अपराध शाखा ने बिना जांच के ही शिकायत को दफ्तर दाखिल कर दिया था।
कुरुक्षेत्र जिले के गांव भैंसी माजरा निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात सेक्टर आठ निवासी सुरेंद्र कुमार व शैलजा रानी के साथ हुई। सुरेंद्र ने उसे कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। सुरेंद्र ने कहा कि उसकी बहन ने पीटीइ की हुई। वह उसकी बहन को अमेरिका स्टडी वीजा पर भेज देगा। इसके लिए उसे 28 लाख रुपये देने होंगे। सुरेंद्र ने पांच लाख रुपये एडवांस व दस्तावेज के साथ पासपोर्ट मांगा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने बैंक खाते से सात लाख रुपये निकलवाकर सुरेंद्र और उसकी पत्नी शैलजा को घर पर दिए। फिर पांच लाख रुपये नकद व अपनी बहन के असली दस्तावेज व पासपोर्ट लेकर गए। कई दिन बाद सुरेंद्र का फोन आया और कहा कि वह अभी 50 हजार रुपये उसकी पत्नी के बैंक खाते में डाल दे और बाकी राशि का इंतजाम कर ले। जल्द ही आफर लेटर आने वाला है। इसके बाद सात लाख रुपये की मांग की।
जिसमें से पांच लाख 97 हजार 500 रुपये अपने पिता के बैंक खाता में से सात जून 2023 को सुरेंद्र के बैंक खाता में डाले। कुछ दिन बाद सुरेंद्र का फोन आया कि पैसों का इंतजाम कर लो उसकी बहन का इंटरव्यू आने वाला है। आरोपित ने उससे तीन लाख रुपये नकद लिए। इस तरह से आरोपित ने उससे 20 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। उसके बाद आरोपित ने फोन उठाना बंद कर दिया। दोबारा फोन किया तो आरोपित ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया और कहा कि अगर उसकी शिकायत की तो वह उसे जान से मरवा देगा। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
BDPO और पटवारी की फोन पर गाली गलौच, आडियो वायरल
BDPO और पटवारी की फोन पर गाली गलौच, आडियो वायरल | BDPO and Patwari abuse each
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.