Controversial statement by Hisar MP Jayaprakash aka JP, controversial statement caused uproar in Kalayat, Khap Panchayat on Sunday, Women Commission took action , kalayat assembly election update, kaithal News,
कलायत से कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण की बढ सकती हैं मुश्किलें, ढुल खाप की पंचायत पर सबकी नजरें
Haryana News Today : चुनाव के समय राजनेता सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान बाजी करते रहते हैं और कई बार उनके द्वारा की गई गलत बयान बाजी उन्हें पर ही भारी पड़ जाती है ऐसा ही मामला हिसार लोकसभा सीट से सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी के द्वारा दिए गए विवादित बयान से बवाल मचा हुआ है। संसद के लड़कियों के प्रति दिए गए इस विवादित बयान पर महिला आयोग ने भी एक्शन ले लिया है। वहीं ढुल खाप ने इस विवादित बयान को लेकर रविवार को महापंचायत बुराई है। अगर इस पंचायत में सांसद के विवादित बयान को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाता है तो कलायत विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद के बेटे विकास सहारण की मुश्किलें बढ़ सकते हैं।
शुक्रवार को धूल खाप की हुई पंचायत में कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो रविवार को फिर से ढुल खाप के प्रतिनिधियों ने फिर से पंचायत बुलाई है क्योंकि कलायत विधानसभा सीट से ढुल गोत्र से ताल्लुक रखने वाली कांग्रेस श्वेता ढुल और अनीता ढुल सक्रिय राजनीति में भूमिका अदा कर रहे हैं और हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने अपने बेटे विकास सहारण का नामांकन पत्र दाखिल करवाने वाले दिन शक्ति प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान दिया था कि अगर लिपस्टिक पाउडर लगाकर लीडर बना जाता तो वो दाढ़ी क्यों रखते हैं। इससे पहले भी हिसार लोकसभा सीट से सांसद जयप्रकाश उर्फ जीपी मंत्री कमलेश ढ़ांडा और किरण चौधरी को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। किरण चौधरी के बंसीलाल की वारिस वाले बयान को लेकर उन्होंने टिप्पणी की थी कि महिला कभी भी वारिस नहीं हो सकती।
आपको बता दे की जेपी के बेटे विकास सहारण ने कलायत विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर उम्मीदवार बनाया गया है लेकिन उन्होंने टिकट मिलने से पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। शक्ति प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पिता एवं हिसार से सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। स्टेफनी को ढुल खाप के लोगों में खास रोज देखने को मिल रहा है क्योंकि कलायत विधानसभा सीट में धूल खाप के छह बड़े गांव हैं और अगर इस पंचायत में कोई ठोस कदम उठ जाता है तो कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण की मुश्किलें चुनाव में बढ़ सकती हैं।
इस संबंध में महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नेता अपनी मर्यादा को भूलकर अनाप-शनाप बयान बाजी करते हैं और उनके बयान बाजी को सुनने से ऐसा लगता है कि उनके घर परिवार का माहौल भी इसी तरह का है महिला आयोग सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी के महिलाओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ नोटिस देगा । वहीं उन्होंने कैथल जिले की महिलाओं और बेटियों से वोट की चोट से जवाब देने की बात कही। ताकि महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले नेताओं को सबक सीखाया जा सके।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.