Constitution Day celebrations : हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ थीम के साथ से मनाया गया संविधान दिवस समारोह
Constitution Day celebrations were held with the theme ‘Our Constitution – Our Self-Respect’
संविधान देश का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वाधिक सम्मानजनक दस्तावेज : कार्तिकेय शर्मा
Haryana News Today : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि हमारा संविधान देश का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वाधिक सम्मानजनक दस्तावेज है। संविधान में ही हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई है। वे मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में देश में संविधान अंगीकृत की 75वीं वर्षगांठ पर हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के साथ आयोजित जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस बार का संविधान दिवस बहुत खास है। क्योंकि संविधान-सभा द्वारा संविधान अपनाए हुए आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस बार “हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा संविधान-दिवस मनाने का मकसद देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाना है। यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। हमें अपने अधिकारों और कर्तव्य का पूरी जिम्मेवारी और निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज भारत पूरे उत्साह से संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी सहित संविधान के सभी शिल्पियों के योगदान को चिरस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘संविधान दिवस’ मनाने की शुरुआत की। हमारा विश्वास है कि संविधान सिर्फ मंचों पर दिखाने की एक पुस्तक नहीं, बल्कि पूर्ण श्रद्धा से आत्मसात कर सार्वजनिक जीवन में अपना सर्वोच्च योगदान देने की कुंजी है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे विद्यार्थियों को संविधान के बारे में अवश्य पढ़ाएं और उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनाने में अपना योगदान दें।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने संविधान की उद्देशिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यातिथि ने संविधान दिवस के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया। समारोह में संविधान की रूपरेखा से अवगत कराती डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। समारोह में उपायुक्त अभिषेक मीणा वाइस चांसलर प्रो. जेपी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, बीएमयू रोहतक के पूर्व वीसी प्रो. आरएस यादव, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र यादव, रजिस्ट्रार तेज सिंह, लीगल एक्सपर्ट एडवोकेट नरेश यादव, सीईओ विकास यादव सहित अन्य अधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment