Congress ticket despite farmers’ protest, and huge meeting of farmers to be held on September 20, Barwala Hisar News
Haryana News Today : शनिवार को जाट धर्मशलाा हिसार में हलका बरवाला के किसानों और मजदूरों की मुख्य लोगों की एक मीटिंग हुई। किसान नेता जोगेन्द्र माईयड़ ने बताया कि एक तरफ तो कांग्रेस हरियाणा में जगह-जगह पर कहती है कि हमें तो लोकसभा की 5 सीटें किसान, सरदारी व मजदूरों के मिले अपार समर्थन से मिली है। राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि किसी भ्रष्ट व्यक्ति को टिकट ना दी जाए लेकिन बरवाला हलके की कांग्रेस की टिकट एक सी.एल.यू. कांड में लिप्त और उनकी सीडी भी जारी हो रखी है और उन पर एफआईआर भी दर्ज है और अखबारों में भी इस बारे में भी प्रकाशित हो चुकी है, उन्हें दी गई है। इस संदर्भ में किसानों ने एआईसीसी दफ्तर दिल्ली में पिछले दिनों टिकट वितरण को लेकर भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ भारी विरोध किया था। बरवाला हलके की जनता बाहरी ‘गो बैक’ के भी नारे लगा रही है और किसान तथा मजदूर बीजेपी से पहले ही नाराज हैं।
बैठक में किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि टिकट वितरण को लेकर किसान मजदूरों की अनदेखी की गई है। आज की मीटिंग में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया और इसके लिए एक 31 सदस्यीय कमेटी बनाई गई और उनकी ड्यूटी लगाई गई। वो कमेटियां स्वयं गांव-गांव जाएंगी और 20 सितंबर को होने वालीे मीटिंग के लिए निमंत्रण देकर आएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग राजली गांव के कम्युनिटी सेंटर में पहुंच कर अपनी आवाज बुलंद कर सकें और विधानसभा के लिए कोई मजबूत फैसला ले सके।
बैठक में मुख्य रूप से किसान नेता सोमबीर भगाना, कृष्ण लाडवा, सतबीर, तेजू खोखा, नसीब सातरोड़, सतबीर ग्रेवाल, गुलाबा खरकड़ी, बूरा खाप से राजबीर बूरा राजली, एडवोकेट रघुवीर मिर्जापुर, महेंद्र नियाणा, धर्मपाल गोगी खरड़, राजेंद्र पूर्व सरपंच, नरेश भयाण सरसौद युवा प्रधान भयाण खाप सहित काफी संख्या में किसान, मजदूर मौजूद थे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.