कांग्रेस नेताओं ने साधा जिंदल परिवार पर निशाना: माता जी समाज सेवा के लिए नहीं, बताएं हिसार के लिए क्या किया / Haryana News Today

कांग्रेस नेताओं ने साधा जिंदल परिवार पर निशाना: माता जी समाज सेवा के लिए नहीं, बताएं हिसार के लिए क्या किया

0 minutes, 8 seconds Read

Congress leaders target Jindal family: Mata ji is not for social service, tell us what she did for Hisar, Hisar news in Hindi,

जिंदल परिवार ने रोजगार बाहर के लोगों को दिया, वोटों के लिए हिसार पर हक जताना गलत – राठी

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का एक दूसरे के ऊपर कटाक्ष करने का सिलसिला धीरे-धीरे जोर पकने लगा है। कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राव के कार्यालय में सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसी वरिष्ठ नेता मनोज राठी, कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा, राज्यसभा सदस्य नीरज सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोला वहीं हिसार विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार सावित्री जिंदल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि माताजी चुनाव में समाज सेवा के लिए नहीं बल्कि इसकी आड़ में जिंदल परिवार के द्वारा किए जाने वाले कारनामों को छुपाने के लिए हिसार की विधायक बनना चाहती हैं।मनोज राठी ने सावित्री जिंदल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि माताजी भारत की चौथी सबसे अमीर महिला है और समाज सेवा करने का इतना ही उनके अंदर जज्बा है तो वह बिना विधायक बने भी गरीबों को मुफ्त में ईलाज, गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा, अपनी फैक्टियों में हिसार के युवाओं को रोजगार देकर भी अपनी जिज्ञासा को पूरी कर सकती हैं। इसके अलावा वो बिना विधायक बने भी हिसार की तस्वीर बदल सकतीं हैं, परंतु उनके अंदर समाज सेवा करने का कोई इरादा दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि जब वह पहले मंत्री थी तो उन्होंने मंत्री थी तो उन्होंने जिंदल परिवार के नाम से सरकारी जमीनों पर बने पार्कों का काम करवाकर उनका नामकरण जिंदल परिवार के नाम पर लिया । ताकि लोगों के जहां में हमेशा जिंदल परिवार का नाम जिंदा रहे अगर वह सच में समाज सेवा करने के मकसद से ऐसा करती तो इन पार्कों का नाम शहीदों के नाम या क्रांतिकारियों के नाम पर रखती।उन्होंने कहा कि अगर माताजी के अंदर समाज सेवा की भावना होती तो जिंदल परिवार के घर के दरवाजे हमेशा आम जनता के लिए खुले रहते लेकिन चुनाव के समय ही कुछ लोगों को उनके घर के अंदर जाने की इजाजत होती है। अन्यथा उनके रेस्ट हाउस के आहार बार कोई फटक भी नहीं सकता। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि समाज सेवा करनी होती तो वह गरीब लोगों को रोजगार देते और उनके बच्चों को निशुल्क पढ़ाई और परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि अपने हॉस्पिटल और स्कूलों में फीस इतनी ज्यादा कर दी की उनके अंदर आम आदमी अपना इलाज और अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाता।हिसार विधानसभा सीट पर कांटेदार मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा और आजाद उम्मीदवारों के बीच होने जा रहा है और इस चुनावी रेस में भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता चुनावी रेस से बाहर दिखाई दे रहे हैं।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading