Congress candidate from Hisar, Ramniwas Rada said, people of Haryana are desperate to oust BJP from power, Hisar news,
हिसार की जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा ने अंदर खाते उतारे 4 उम्मीदवार : रामनिवास राड़ा
Haryana News Today : हिसार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के मुख्य चुनावी कार्यालय का आज रेड स्कवेयर मार्केट में हवन के साथ शुभारंभ किया गया। रामनिवास राड़ा ने शहरवासियों का हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके साथ भगवान का आशीर्वाद और हिसार की जनता का भरपूर समर्थन है इसी के दम पर वे यह चुनावी रण जीतेंगे।रामनिवास राड़ा ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा ने हिसार की जनता को गुमराह करने के लिए मुख्य उम्मीदवार के साथ-साथ अंदरखाते चार अन्य निर्दलीय कैंडिडेट उतारे हैं, जिससे इस चुनाव में भाजपा की खस्ता हालत स्पष्ट दिखाई दे रही है। हिसार की जनता जागरुक है और वह इस बात को अच्छी तरह से समझती है तथा वह भाजपा के इस झांसे में नहीं आने वाली और एकतरफा कांग्रेस पार्टी को वोट देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने में अपना योगदान देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है।
राड़ा ने कहा कि शहर के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने सत्ता के नशे में चूर होकर अपनी समस्या लेकर उनके पास आने वाले लोगों को मिलने का समय तक नहीं दिया और अपने दरवाजे आम जनता के लिए बंद रखने वाले आज उन्हें वोटों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है। वहां मौजूद शहरवासियों ने भी इस बात को सही ठहराते हुए कहा कि अनेक बार विधायक ने ऐसा किया है और उनकी समस्या को सुनने की बजाय समस्या लेकर पहुंचने वालों को धमकाया है। पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे अपनी गाड़ी में बैठे एक सामाजिक कार्यकर्ता को धमका रहे थे।रामनिवास राड़ा ने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता से हटाने के लिए अब हिसार की जनता बेताब है और उन्हें सबक सिखाने का पूरी तरह से मन बना चुकी है। राड़ा ने कहा कि वे हमेशा हिसार की जनता के बीच रहे हैं और लोगों के सुख-दुख में सदा उनके साथ खड़े रहे हैं। यदि जनता ने आशीर्वाद देकर उन्हें विधानसभा में भेजा तो अपने कामों के लिए उन्हें इस तरह से भटकना नहीं पड़ेगा और मेरे घर के दरवाजे हर समय जनता के लिए खुले रहेंगे। पिछले कई दशकों से आम जनता के बीच में रहकर मैंने उनकी बुनियादी सुविधाओं और हर क्षेत्र की एक-एक समस्या को करीब से जाना है। उन्हें दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा।राड़ा ने कहा कि शहर में जहां पर भी वे गए हैं लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है और लोग प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने न केवल जीत का आश्वासन दिया है बल्कि सभी तन-मन-धन से साथ देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हिसार के लोगों से मिल रहे इस स्नेह और आशीर्वाद के सदैव आभारी रहूंगा।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.