Competition organized in Hisar on the lines of ‘Kaun Banega Crorepati’
वरिष्ठ वर्ग में एवीएम हाई स्कूल दुर्जनपुर प्रथम व कनिष्ठ वर्ग में गवर्नमैंट सी.सै. स्कूल लुदास की टीम रही प्रथम
विजेता टीमें प्रांतीय प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
Haryana News Today : ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने कम्प्यूटर स्क्रीन पर सवालों के जवाब दिए जो काफी रोचक था। प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के विद्यार्थियों ने सीनियर और जूनियर वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए 57 स्कूलों में संपर्क किया गया जिसमें से 50 स्कूलों के 12170 बच्चों ने परीक्षा दी। जिसके बाद सीनियर और जूनियर वर्ग की क्रमश: 25 टीमें बनीं। दोनों वर्गों में 8-8 टीमों के ग्रुप बनाकर तीन-तीन राउंड की प्रतियोगिता हुई। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा भारत विकास भवन एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ऋषि नगर Hisar में किया गया।
प्रतियोगिता के प्रत्येक राउंड में 20 अंक प्राप्त करने वाली टीम का फाइनल राउंड हुआ। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ए.वी.एम. हाई स्कूल दुर्जनपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल ने द्वितीय व गवर्नमैंट सी.सै. स्कूल लुदास की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में गवर्नमैंट सी.सै. स्कूल लुदास की टीम ने प्रथम, दि आर्यन स्कूल की टीम ने द्वितीय व बी.एस. मॉडल स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रमुख नरेश बंसल व हेमंत बंसल रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. कमल गुप्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार उपस्थित रहे जिन्होंने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं अति विशिष्ट अतिथि कमलेश गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष भाविप हरियाणा पश्चिम व कैलाश मित्तल भिवानी थे। विशिष्ट अतिथि राहुल मित्तल व मोहित बंसल थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक शर्मा प्रांतीय महासचिव भाविप हरियाणा पश्चिम ने की। कार्यक्रम में राजेंद्र गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस प्रतियोगिता में विजेता रही टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी जो 19 नवंबर को हिसार में आयोजित होगा। प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता प्रकल्प प्रमुख हुकम चंद गोयल, प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग व प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा की देखरेख में होगी।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.