Site icon KPS Haryana News

Colourful SDM on police remand : रंगीन मिजाज एसडीएम पुलिस रिमांड पर, एचसीएस अधिकारी यौन शौषण मामले में पुलिस हिरासत में बीती रात

Colourful SDM on police remand, HCS officer in police custody last night in sexual exploitation case

एचसीएस अधिकारी यौन उत्पीडऩ मामला : आरोपित एसडीएम से एक दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ

Hisar News Today : HCS officer यौन उत्पीडऩ के चर्चित मामले में रंगीन मिजाज हांसी के तत्कालीन एसडीएम कुलभूषण बंसल को एक दिन के रिमांड पर पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


इससे पहले यौन उत्पीडऩ मामले में आरोपित हांसी के तत्कालीन SDM कुलभूषण बंसल को गिरफ्तार किए जाने के बाद अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड के पेशकश की गई थी। पुलिस ने आरोपी कुलभूषण के लिए अदालत से पुलिस हिरासत की दो दिन की मांग की थी।

पुलिस रिमांड की मांग के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपित से शिकायतकर्ता के आरोप अनुसार उस जगह की निशानदेही करवानी है। इसके अलावा आरोपित एचसीएस अधिकारी से धमकी देते हुए इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी भी करनी है। पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी भी जुटाई जानी है। दो दिन के रिमांड की मांग पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपित कुलभूषण को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजते हुए रविवार को अदालत में पेश किए जाने के आदेश दिए।


मामले की जांच कर रही सिविल लाइन पुलिस ने रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपित एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में  जेल भेज दिया है। मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपित से घटनाक्रम के बारे में विस्तार से पूछताछ करते हुए जगह की भी निशानदेही करवाई गई है। इसके अलावा आरोपित से कोई हथियार बरामद नहीं हो पाया है।


गौरतलब है कि एक पुरुष कर्मचारी के साथ यौन उत्पीडऩ के मामले में एचसीएस अधिकारी हांसी के तत्कालीन एसडीएम कुलभूषण बंसल अब बुरी तरह फंस गए हैं। उन्हें पुरुष कर्मचारी के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार करने के बाद रिमांड के दौरान पूछताछ की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है। आरोपित कुलभूषण बंसल के खिलाफ हिसार पुलिस ने बीती वीरवार रात को ही यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। इससे पहले एसडीएम को वीरवार शाम को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए थे।


पीड़ित कर्मी की तरफ से इस मामले में सीएम विंडो से लेकर एससी आयोग, डीजीपी व अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी गई थी। हिसार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मोहन ने कहा कि बंसल को गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था तथा आज अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।


गौर करने वाली बात यह भी कि शिकायतकर्ता पीड़ित कर्मचारी ने अधिकारी पर जातिवादी टिप्पणी करने और छह महीने तक उसका शोषण करने का आरोप लगाया है। एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 506 (आपराधिक धमकी) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share this content:

Exit mobile version