सीएम योगी आदित्यनाथ ने नारनौंद रैली में कहा, गौतम मुंह ताकते रह गए, पंडाल तालियों से गूंज उठा / Haryana News Today

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नारनौंद रैली में कहा, गौतम मुंह ताकते रह गए, पंडाल तालियों से गूंज उठा

0 minutes, 13 seconds Read

CM Yogi Adityanath said in Narnaund rally, Gautam kept staring, the pandal echoed with applause , narnaund assembly election 2024

 

नारनौंद के बेहतरीन विकास के लिए कैप्टन अभिमन्यु को विजयी बनाएं : योगी आदित्य नाथ

Haryana News Today: नारनौंद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नारनौंद की जनता का सौभाग्य है कि उन्हें कैप्टन अभिमन्यु जैसा सेवा करने वाला नेता मिला है। लेकिन पिछली बार जो आपने कैप्टन अभिमन्यु को हराकर जो गलती की थी उस चूक का खामियाजना पिछले पांच साल से हल्के की जनता ने भुगता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नारनौंद अनाज मंडी में भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि captain Abhimanyu को जब हलके की जनता ने पहले विधायक बनाकर भेजा तो मंत्री के तौर पर उन्हें लगभग 12 विभाग मिले। जनता अच्छी तरह से जानती है कि कैप्टन अभिमन्यु ने किस तरह क्षेत्र के विकास को पंख लगाए। पिछले चुनाव में हुई थोड़ी सी चूक का खामियाजा क्षेत्र को विकास से दूर रहकर भुगतना पड़ा।

उन्होंने कहा कि जनता ने पिछली बार रामकुमार गौतम को विधायक चुना, ऐसे में जनता तय कर ले कि हमें कैप्टन अभिमन्यु जैसे विकास व रोजगार की सोच रखने वाला नुमाइंदा चाहिए या हल्के को विकास की पटरी से उतारकर गरत में धकेलने वाला विधायक चाहिए। उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ से आह्वान किया कि मतदान के दिन पांच अक्टूबर को तीसरा नवरात्र है और माता लक्ष्मी की कृपा से अधिक से अधिक मतदान करें, माता प्रसन्न हो जाएगी और क्षेत्र में सुख समृद्धि आएगी।


खून देकर भी चुकाउंगा जनता का कर्जा
जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि वह अपने भाई, अपने बेटे कैप्टन अभिमन्यु को विधानसभा में भेजेगी। उन पर स्वागत करने वालों का कर्जा और यदि उन्हें खून से भी ये कर्ज उतारना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में

नारनौंद का विकास टॉप गियर में करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी, नारनौंद बनेगा औद्योगिक नगरी-
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश में औद्योगिक नगर स्थापित करने का निर्णय लिया है। जब नारनौंद का बेटा विधानसभा में होगा तो जनता समझ सकती है कि पहली औद्योगिक नगरी कहां बनेगी।


वजन व व्यवहार में तोलकर जिता देना
कैप्टन अभिमन्यु ने जनसभा के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार पर जमकर ठहाके लिए। उन्होंने कहा कि व्यवहार व वजन में मुझे तोल लेना और कांग्रेस उम्मीदवार को भी तोल लेना। कांग्रेस उम्मीदवार के व्यवहार से जनता अच्छी तरह से वाकिफ है। बहन, बेटियों पर भद्दी टिप्पणी करना, काले शीशे की गाड़ियां घुमाना, जनता को परेशान करना कांग्रेस उम्मीदवार की फितरत है। ऐसे में जनता सावधान रहे।


फलदार पेड़ हूं, फल दूंगा, जिता दो
कैप्टन अभिमन्यु ने खुद को फलदार पेड़ बताया और जनता से अपील की कि विजयी बना दो, फल दूंगा। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने कैप्टन अभिमन्यु जैसे पौधे को पाल-पोसकर पेड़ बनाया है, जनता का हक है कि वह उस पेड़ से फल भी ले।
-महंतों व पूर्व विधायक ने दिया जीत का आशीर्वाद-
जनसभा में महंत शुक्राइनाथ व महंत पालनाथ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने कैप्टन अभिमन्यु को आशीर्वाद दिया ।

आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना का घोषणा पत्र, घोषणा पत्र में किए 31 वादे       

आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना का घोषणा पत्र, घोषणा पत्र में किए 31 वादे       

प्रोफेसर वीरेंद्र ने Jassi Petwar और नरेश सेलवाल के समर्थन में की रैली, बोले भाजपा से तंग हरियाणा की जनता बनाएगी कांग्रेस की सरकार

प्रोफेसर वीरेंद्र ने Jassi Petwar और नरेश सेलवाल के समर्थन में की रैली, बोले भाजपा से तंग हरियाणा की जनता बनाएगी कांग्रेस की सरकार

Hisar News : उकलाना, बरवाला और हांसी में दीपेंद्र हुड्डा की रैली, बोले कांग्रेस सरकार आने में, बीजेपी सरकार के जाने में सिर्फ 1 हफ्ता बचा


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading