Highlight

PM Modi से मिलने के बाद CM नायब सैनी का बयान: गेहूं के बीज पर 1000 रुपए सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार

CM Nayab Saini statement after meeting PM Modi: and Haryana government will give Rs 1000 subsidy on wheat seeds

 

Haryana News Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि इस दौरान हरियाणा से जुड़े विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हरियाणा में विकास को नई गति देने का प्रयास होगा।

img-20241026-wa00047995959934175156389-1024x909 PM Modi से मिलने के बाद CM नायब सैनी का बयान: गेहूं के बीज पर 1000 रुपए सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुलाकात कर कई अहम विषयों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीं.

हरियाणा सरकार ने रबी सीजन 2024-25 के लिए गेहूं के प्रमाणित बीजों की कीमतें निर्धारित की हैं। किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार बीजों पर 1000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी देगी। इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसानों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के सम्मान एवं सशक्तिकरण में बड़े कार्य हुए हैं। नारी शक्ति वंदन बिल और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं से महिलाओं को आगे बढ़ाने में सरकार निरंतर प्रयासरत है।

img-20241026-wa00027234932526091122236 PM Modi से मिलने के बाद CM नायब सैनी का बयान: गेहूं के बीज पर 1000 रुपए सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “नॉन स्टॉप हरियाणा और बढ़ता हुआ हरियाणा” की दिशा में कार्य जारी रहेगा। हरियाणा के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर सहित सभी क्षेत्रों में तीव्र विकास सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हरियाणा के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाएगी – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा को विकास की दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर ले जाने का करेंगे काम, ‘‘नॉनस्टॉप हरियाणा – बढ़ता हुआ हरियाणा’’ होगा – मुख्यमंत्री

नई दिल्ली  – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री के साथ राज्य के विकास के संबंध में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं व योजनाओं पर चर्चा व विचार-विमर्श हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आने वाले समय में केंद्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास की गति को तीव्रता से आगे बढ़ाएगी और विकास के मामले में ‘‘नॉनस्टॉप हरियाणा – बढ़ता हुआ हरियाणा’’ होगा।

मुख्यमंत्री आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात करने के उपरांत मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली भी उपस्थित थे।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि गत दिवस हरियाणा विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली और आज प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के साथ कई अहम विषयों पर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हरियाणा में विकास की गति में तीव्रता लाएं ताकि लोगों के जीवन को सरल व सुगम बनाया जा सके। इसी कड़ी में गत दिनों उनकी नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ भी बैठकें हुई है, जिसमें कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

हम हरियाणा को विकास की दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हरियाणा को विकास की दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगें। इन परियोजनाओं के अंतर्गत गुरुग्राम में मेट्रो रेल व रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का विस्तारीकरण होगा तो वहीं सराय कालेखां से पानीपत तक जाने वाली आरआरटीएस परियोजना को करनाल तक बढ़ाने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों को यातायात जाम से निजात मिलेगी और उनका सफर सुगम व सरल होगा।

पिछले 10 सालों में वर्तमान मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने का किया काम

हरियाणा विधानसभा में महिलाओं की इस बार बेहतर संख्या होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओं’ अभियान की शुरुआत हरियाणा के पानीपत से की थी और पिछले 10 सालों में वर्तमान मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है। इसी कड़ी में केन्द्र की मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित करके महिलाओं को सशक्त व मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से जहां बहन-बेटियां विधानसभाओं में अपनी उपस्थिति अधिक संख्या में दर्ज कर पाएंगी वहीं दूसरी ओर विकास की गति में उनकी भी अहम भागीदारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त करने की दृष्टि से नारी शक्ति वंदन विधेयक लाकर एक तोहफा देने का काम किया है, जिसकी वजह से अब महिलाएं सशक्त/मजबूत होने के साथ-साथ नए आयामों को भी छू पाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को सशक्त करने के साथ-साथ ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं को क्रियान्वित किया है ताकि महिलाओं की कुशलता में निपुणता आ सके। ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं को डबल इंजन की सरकार लगातार लागू कर रही है।

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश, धान का एक-एक दाना खरीदा जाए

धान के उठान व खरीद के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि 17 प्रतिशत तक के नमी वाले धान के एक-एक दाने की खरीद होनी चाहिए और इस संबंध में यदि किसी की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव देश व विदेश में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष गीता की धरती धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में देश-प्रदेश के लोग शामिल होने के लिए आते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने ज्ञान व कर्म का संदेश कुरूक्षेत्र में दिया और गीता महोत्सव को हरियाणा के साथ-साथ देश व विदेश में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसमें केंद्रीय मंत्रियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित किये जाते हैं।

विधायक को 20 हजार तथा सांसद को 30 हजार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य मिला

हरियाणा में राज्यसभा सीट के उम्मीदवार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में पार्टी का केन्द्रीय संसदीय बोर्ड निर्णय लेता है। इसी प्रकार, भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है और जे.पी. नड्डा द्वारा हरियाणा को ल़क्ष्य दिया गया है जिसके तहत विधायक को 20 हजार तथा सांसद को 30 हजार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य मिला है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता व प्रत्याशी इस सदस्यता अभियान को आगे बढ़ा रहा हैं।

प्रधानमंत्री ने आयुष्मान कार्ड जैसी योजना सभी के लिए की लागू

कांग्रेस द्वारा विपक्ष का नेता न चुने जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है और कांग्रेस में द्वंद चल रहा है। कांग्रेस में विपक्ष की भूमिका भी चिंताजनक है क्योंकि कांग्रेस व इंडी गठबंधन के लोग झूठ फैलाने का काम करते है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने आयुष्मान कार्ड जैसी योजना सभी के लिए लागू की है परंतु कांग्रेस व इंडी गठबंधन के लोग इसमें भी कमी निकालते हैं जबकि इस योजना का लाभ बिना भेदभाव के सभी वर्गों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है



Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading