CM Nayab Saini opened the box of gifts in Hisar, and Haryana government will brainstorm on building cancer hospital in Agroha Medical
ट्रॉमा सेंटर व आयुष केंद्र के लिए नियमानुसार दी जाएगी मदद- मुख्यमंत्री
Hisar Haryana News Today: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल के निर्माण को जल्द गति दी जाएगी और महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज को विकसित करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध होकर काम करेगी। यह बात मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में सावित्री जिंदल खेल परिसर व सीता राम जिंदल महिला छात्रावास के उद्घाटन के अवसर पर ओ पी जिंदल सभागार में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।
अग्रोहा मेडिकल स्वास्थ्य सुविधाएँ देने में प्रदेश में नंबर वन- मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन मेडिकल कॉलेज हरियाणा के कई ज़िलों सहित राजस्थान और पंजाब के लोगों को भी स्वास्थ्य का वरदान दे रहा है, ऐसे में इस महाविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा मेडिकल स्वास्थ्य सुविधाएँ देने में नंबर एक है। यहाँ जो भी आता है उसकी सेवा की जाती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिसार से विधायक सावित्री जिंदल की माँग को मानते हुए अग्रोहा मेडिकल में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी और महाविद्यालय द्वारा रखी गई सभी माँगो को विचार में लेकर नियमों के अनुसार पूरा किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय को 31 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।
राखी गढ़ी की तर्ज पर विकसित होगा अग्रोहा – सीएम नायब सैनी
वहीं अग्रोहा की ऐतिहासिकता पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रोहा को राखीगढ़ी की तर्ज़ पर विकसित करते हुए जल्द ही खुदाई का काम शुरू किया जाएगा जिससे इसके गौरवशाली इतिहास को दुनिया के सामने रखा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का काम अंतिम चरण में है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित करेंगे। इस हवाई-अड्डे से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और दूर दूर के लोगों के यहाँ आने से हिसार में बिज़नस भी बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हिसार में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाने की मंज़ूरी भी सरकार दे चुकी है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार चिकित्सा व्यवस्था को लेकर गंभीर- सावित्री जिंदल
हिसार विधायक व महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षा सावित्री जिंदल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ख़ुद मुख्यमंत्री नायब सैनी चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान को लेकर काफ़ी गंभीर और सजग है। इसीलिए सिरसा में मेडिकल कॉलेज की सौग़ात देने के बाद आज महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज को भी नई सौगातें दे रहे है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से ही महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज हर दिन प्रगति के पथ पर चलायमान है जिसके लिए वे हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती है। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद लैफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने महाविद्यालय की ओर से माँग पत्र को मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया।
वहीं महाविद्यालय सचिव पवन गर्ग ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर लोकार्पण समारोह को सम्पन्न किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री रणवीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, रणधीर पनिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व सांसद डीपी वत्स, अनूप धानक, महाविद्यालय महासचिव पवन गर्ग, कोषाध्यक्ष व पूर्व महापौर मनमोहन गोयल, निदेशक अलका छाबड़ा सहित प्रशासनिक अधिकारी व पदाधिकारी, महाविद्यालय के विद्यार्थी, स्टाफ़ व आम जन मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.