CM Nayab Saini made thank you visit, and Chief Minister gave gifts to the people of the state
Chief Minister Nayab Singh Saini ने बुधवार को जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा क्षेत्र में गांव उमरी, मथाना, दबखेडा, वडैचपुर और छलौंदी में धन्यवादी दौरे को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। सभी गांवों में मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
इस दौरान Chief Minister Nayab Saini ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवासीय भूमि से वंचित 2 लाख योग्य प्रार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट की सौगात देगी। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
Haryana CM Nayab Saini ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया था। इन सभी योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
अपने संबोधन के दौरान CM Nayab Saini ने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपए की राशि देने के अपने चुनावी वायदे को पूरा करने की दिशा में काम करते हुए अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं और शीघ्र ही प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी जाएगी।
इस धन्यवादी दौरे के दौरान CM Nayab Singh Saini ने गांव दबखेडा में बड़े सामुदायिक केन्द्र की सौगात देने के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग चौपाल के नवीनीकरण की भी मंजूरी दी। उन्होंने ग्राम पंचायत उमरी, मथाना, दबखेडा, वडैचपुर और छलौंदी की सभी मांगों को पूरा किया।
CM Nayab Saini ने गांव मथाना, दबखेडा, वडैचपुर और छलौंदी को 21-21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। श्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा बस स्टैंड से लाडवा से जोधपुर वाया सालासर और विद्यार्थियों के लिए लाडवा से ज्योतिसर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हरियाणा में धान मिलिंग के नाम पर राइस मिलर ने 1.79 करोड़ का चूना, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ धोखाधड़ी
हरियाणा में धान मिलिंग के नाम पर राइस मिलर ने 1.79 करोड़ का चूना, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ धोखाधड़ी
बिजली ट्रांसफर खराब होने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने निर्धारित किया समय, बिजली चोरी को लेकर दिया बड़ा संकेत
बिजली ट्रांसफर खराब होने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने निर्धारित किया समय, बिजली चोरी को लेकर दिया बड़ा संकेत
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.