CM Flying raids on clinic in Barwala, panic created among quack doctors
Hisar News Today : हिसार जिले के बरवाला शहर के वार्ड-14 स्थित Kumar clinic Barwala पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने फर्जी डिग्री की गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी की। टीम ने दस्तावेजों को सील कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हिसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि वार्ड-14 के नजदीक वेद आश्रम बरवाला में कुमार क्लीनिक बगैर डिग्री के चलाया जा रहा है।
सूचना पर निरीक्षक रिछपाल मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार के नेतृत्व में डा. सुमित कुमार एमओ बरवाला को बतौर अधिकारी नियुक्त किया गया था एवं पुलिस की मदद लेकर टीम जांच करने पहुंची। छापे के दौरान टीम ने दस्तावेज मांगे तो क्लीनिक संचालक ने बोला कि पांच साल से डिग्री अदालत में जमा है।
इस दौरान टीम को मौके पर मिले राजन नाम के व्यक्ति से एमओ बरवाला डा. सुमित कुमार ने मरीजों के दाखिला से संबंधित रजिस्टर व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मांगे गए तो वह रजिस्टर उपलब्ध नहीं करवा सका। इस दौरान रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया परंतु रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं हुआ था। उस दौरान सामने आया कि क्लीनिक संचालक डा. कृष्ण कुमार बीएएमएस है। उनकी तरफ से क्लीनिक से संबंधित रजिस्ट्रेशन/ लाइसेंस की फोटो प्रतियां प्रस्तुत की।
कार्रवाई को लेकर अधिकारी को भेजी जाएगी फाइल
ड्रग निरीक्षक अजय कुमार की तरफ से क्लीनिक की दवाईयों की जांच करने पर किसी प्रकार की प्रतिबंधित दवाई नहीं पाई गई। डा. सुमित कुमार एमओ बरवाला ने बताया कि संबंधित दस्तावेजों को सील करके आगामी कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हिसार को भेजी जाएगी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.