CM Flying raided Jind grain market
Jind News Today : सीएम फ्लाइंग ने जींद के रोहतक रोड़ पर स्थित अनाज मंडी में छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार को सात दुकानों का निरीक्षण किया तो एक दुकान पर 500 क्विंटल धान का स्टाक पाया गया, जिसका कोई रिकार्ड दर्ज नहीं किया गया था, जिसकी मार्केट फीस व जुर्माना सहित आढ़ती से 63050 रुपये राशि भरवाई गई। वहीं एक दुकान पर रिकार्ड मेंटेन नहीं मिलने पर आढ़ती पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना मिलते हैं अनाज मंडी के आढ़तियों में हड़कंप मच गया।
सीएम फ्लाइंग ने मार्केट कमेटी कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर, गेट पास, मार्केट फीस सहित पूरा रिकार्ड जांचा। सभी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित पाए गए और रिकार्ड भी सही पाया। शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर चरण सिंह व एएसआइ नरेश कुमार अनाज मंडी पहुंचे। उनके साथ हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड जींद के जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी अभिनव वालिया भी थे।
मार्केट कमेटी कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर देखा, उसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उसके बाद मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार जांगड़ा को अपने साथ लेकर सीएम फ्लाइंग ने अनाज मंडी की सात दुकानों पर लगे धान की बोरियों के स्टाक की जांच की। सीएम फ्लाइंग करीब सवा तीन बजे तक अनाज मंडी व मार्केट कमेटी कार्यालय में रही।
मार्केट कमेटी कर्मचारियों व आढ़तियों में हड़कंप मचा
सीएम फ्लाइंग के मंडी में पहुंचते ही मार्केट कमेटी के कर्मचारियों और आढ़तियों में हड़कंप मच गया। आढ़तियों ने आनन-फानन में फड़ पर पड़ेधान के ढेर और बोरियों को बोली रजिस्टर व स्टाक रजिस्टर में दर्ज किए और मंडी में आई किसानों की फसल के गेट पास कटवाए। आढ़तियों ने बाकी दिनों की तुलना में बोली भी जल्दी शुरू करवाई। कुछ देर बोली के बाद दोबारा बिना बोली के ही परचेजर ने मोल भाव करके धान खरीदा।
सीएम फ्लाइंग टीम ने अनाज मंडी में निरीक्षण किया है। खामियां मिलने पर दो आढ़तियों पर जुर्माना किया गया है। कुछ और दुकानों का निरीक्षण किया गया है। मार्केट कमेटी कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर, गेट पास, मार्केट फीस सहित अन्य रिकार्ड भी जांचा। सभी कर्मचारी उपस्थित थे और रिकार्ड भी दुरुस्त पाया गया है।
संजीव कुमार, मार्केट कमेटी सचिव।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.