CM filling raid in hansi : सीएम फ्लाइंग का छापा, कई अधिकारी व कर्मचारी नदारद पाएं
हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी नगर परिषद में एक बार फिर से सीएम फ़्लाइंग की टीम ने छापा मारा, टीम की आगुआई एएसआई राकेश कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर मोहन लाल एसडीओ बिजली विभाग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया। छापा के दौरान नगर परिषद कार्यालय में अपनी ड्यूटी से कई अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले, जिनके खिलाफ सीएम फ़्लाइंग ने एक्शन लेते हुए रिपोर्ट की है।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोहन लाल ने बताया कि उन्हें नगर परिषद में सफाई को लेकर व नगर परिषद में चल रहे असेसमेंट व अन्य कागजी कार्यवाही में आम जनता के चक्कर लगवाने व पैसे लेकर काम करने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसको लेकर आज सीएम फ़्लाइंग ने एएसआई राकेश कुमार की आगुआई में उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर छापा मारा गया, छापे के दौरान जहाँ कई अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हांसी में कई दिनों से कूड़ा कचरा डालने को लेकर जनता परेशान चल रही थी, जिसकी बार बार शिकायत सीएम फ़्लाइंग को मिल रही थी।
नगर परिषद की बीड फार्म में खुद की जगह होते हुए भी, नगर परिषद हांसी की ऐतिहासिक कैमसर झील में शहर व आस पास का कूड़ा डाल रही है। जिसको लेकर हांसी कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है, जिसकी सुनवाई चल रही है। शहर में पड़े कूड़े को लेकर भी सीएम फलार्इंग की टीम ने अधिकारियों से बात की और उससे सम्बंधित सभी कागजात खंगाले।
टेंडर रिकॉर्ड को खंगाला, लिखित में मांगा जवाब: सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगर परिषद में शहर की सफाई को लेकर लगाए गए टेंडर का रिकॉर्ड व भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की जांच की। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद बिजली निगम हांसी एसडीओ मोहन लाल ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम को शहर में लचर सफाई व्यवस्था की शिकायत मिल रही थी। इसके चलते सीएम फ्लाइंग टीम ने सफाई व्यवस्था को लेकर लगाए गए टेंडरों की फाइलों व शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण व डंपिंग स्टेशन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था में लगाए गए वाहनों की लॉग बुक चैक की गई। सीएम फ्लाइंग की टीम को वाहनों की लॉग बुक चैक की तो लॉग बुक में साल 2023 में कोई इंट्री नहीं मिली। इसको लेकर सफाई निरीक्षक संजय सिंह व सफाई दरोगा प्रेम सिंह से लिखित में जवाब मांगा गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोहन लाल ने बताया कि अभी जांच चल रही है और जांच में जो भी कमियां पाई जाएंगी उनकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। रेड में सीएम फ्लाइंग से एएसआई राकेश कुमार उपस्थित है।
टीम को रिकॉर्ड उपलब्ध कराया : ईओ
नपा के ईओ राजाराम ने बताया कि सीएम उड़नदस्ते की टीम नगर परिषद के द्वारा शहर की सफाई के लिए लगाए गए टेंडरों के रिकार्ड की जांच कर रही है। सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा हम से जो भी रिकॉर्ड हमसे मांगा गया है वह रिकॉर्ड टीम को उपलब्ध करवा दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि सीएम फ्लाइंग की रेड के दौरान विभिन्न विंगों व सफाई कर्मचारियों सहित 13 कर्मचारी अनुपस्थित तथा 6 कर्मचारी छुट्टी पर थे। इनके अलावा सभी कर्मचारी अपने कार्यालय व अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे।
Share this content: