CIA police arrested four criminals in Rohtak financier murder case
फाइनेंसर मनजीत हत्याकांड में सीआइए-2 ने किया गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर, गहनता से की जा रही है पूछताछ
Rohtak News Today : रोहतक जिले के किलोई में बारात में आए डीघल गांव के फाइनेंसर मनजीत की हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। फाइनेंसर हत्याकांड मामले में सीआइए-2 ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को अदालत में पेशकर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।
सीआइए-2 स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि छह दिसंबर को सूचना मिली कि गांव किलोई में स्थित भूमि गार्डन में शादी समारोह में आए डीघल निवासी फाइनेंसर मंजीत पर गोलियां चला दी, जिसमें बलम गांव निवासी मंदीप को भी गोलियां लगी थीं। जिन्हे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया था। मृतक के भाई मुकेश की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि छह दिसंबर को मंजीत व मुकेश अपने चाचा सतीश के लड़के के शादी समारोह गांव किलोई में स्थित भूमि गार्डन में आए थे। वह रात 10:30 बजे खाना खा रहे था। तभी दो-तीन युवक आए व मंजीत के सिर व गर्दन पर फायरिंग की। मुकेश ने बचाव में लाइसेंसी हथियार से हवाई फायर किया। तीनों युवक गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
भाऊ गैंग के दो शार्प शूटरों के बीच पुलिस की हो चुकी है मुठभेड़
सीआइए-1 स्टाफ व भाऊ गैंग के शार्प शूटरों के बीच नौ दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे जींद बाईपास स्थित निर्माणाधीन गोहाना रोड पर मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की दोनों आरोपितों के साथ 30 मिनट तक मुठभेड़ चली। सीआइए 1 के एएसआइ अमित दलाल, एसटीएफ के उप निरीक्षक अनिल कुमार व एसटीएफ के एएसआइ हितेंद्र को गोली लगी थी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर गोलियों के तीन निशान मिले हैं। इस तरह आरोपितों व पुलिस के मध्य करीब 24 राउंड फायर हुए। इसमें आरोपित जिला फतेहबाद के गांव टीबी निवासी जसबीर को चार गोली व जिला सोनीपत खरखौदा गांव निवासी साहिल को तीन गोली लगी थी। जिन्हें घायल अवस्था में पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जैसे ही पीजीआइ से छुट्टी मिलती है तो उन्हें गिरफ्तार कर जांच में शामिल किया जाएगा।
छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपित
सीआइए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप व सीआइए-2 स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक सतीश को एसपी ने जांच सौंपी थी। जांच के दौरान 19 दिसंबर को सीआइए-2 स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपित ललित उर्फ लक्ष्मण पुत्र राजपाल निवासी विजय नगर सेक्टर-9 गाजियाबाद, हाल बल्लभगढ़, रोहित पुत्र छिद्दाराम निवासी फरीदपुर पलवल, हाल बल्लभगढ़, रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र हुक्म निवासी उतर प्रदेश हाल बल्लभगढ़ व हरीश उर्फ हरीया पुत्र अमर निवासी फरीदाबाद को पलवल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित हत्या की वारदात में शामिल रहे हैं।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.