Site icon Haryana News In Hindi – Haryana ताजा समाचार

कलानौर में ट्रैक्टर के नीचे आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत

कलानौर में ट्रैक्टर के नीचे आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत

child died after coming under tractor in Kalanaur Rohtak

Rohtak News : रोहतक जिले के कलानौर क्षेत्र के गांव निगाना में एक ईंट भट्ठे पर अज्ञात परिस्थितियों में एक बच्चा ट्रैक्टर के नीचे आ गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक बच्चे की मां की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कलानौर थाना पुलिस को दी शिकायत में भटिंडा जिले के गांव तुंगावाली निवासी सुखप्रीत कौर ने बताया कि वो रोहतक जिले के निगाना गांव स्थित दुर्गा ईंट भटठे पर मेहनत मजदूरी का कार्य करती है और अपने परिवार सहित भट्ठे पर ही रहती है। जब उसका डेढ़ साल का बेटा कर्मबीर खेल रहा था तो अचानक से ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

वो तुरंत ही अपने बेटे को उपचार के लिए कलानौर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैक्टर चालक संजय द्वारा ट्रैक्टर को लापरवाही व गफलत से चलाने की वजह से हादसे में उसके बेटे की मौत हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

 

Exit mobile version