हरियाणा न्यूज चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने वर्षों से मालिकाना हक से वंचित प्रदेश के 5000 लोगों को मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना ( Chief Minister’s Urban Ownership Scheme 2024 ) के तहत गुरुवार को संपत्ति प्रमाण पत्र वितरित किये। इस योजना के तहत 20 साल से भी अधिक अवधि से बैठे व्यापारियों को कलेक्टर रेट पर उनकी सम्पति का मालिकाना हक दिया गया है।
मानेसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में नायब सिंह ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से लोग इस लाल डोरा की समस्या से पीड़ित थे। शहरी क्षेत्रों में ऐसे लोगों के पास संपत्ति तो थी लेकिन संपत्ति पर उनका मालिकाना हक नहीं था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस समस्या का समाधान किया है। वर्ष 2019 के चुनाव के दौरान चुनावी घोषणा पत्र में ऐसे सभी लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने का वादा किया था और आज 5000 लोग लाभान्वित हुए हैं, उन्हें मालिकाना हक मिला है।
गैंगस्टरों पर कड़ा एक्शन ले पुलिस, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिए आदेश
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की मजबूत स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैंगस्टरों के नेटवर्क पर प्रहार करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। गैंगस्टरों एवं शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। सीेएम ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पुलिस अपराधियों पर कड़ाई बरतते हुए क्राइम की तमाम घटनाओं पर ब्रेक लगाए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद वे स्वयं पुलिस विभाग की एक और बैठक लेकर क्राइम रेट की समीक्षा करेंगे।
अत्यंत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पशुओं के लिए एनिमल केयर ऑर्गेनाइजेशन ( टाको ) पर हस्ताक्षर
हरियाणा में पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तहत द एनिमल केयर आर्गेनाइजेशन (टाको) ने हरियाणा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के माध्यम से 100 करोड़ रुपये की राशि लगाने की पेशकश की है। समझौता ज्ञापन के तहत, टाको गुरुग्राम में सरकारी पशु चिकित्सालय को 24X7 मल्टीस्पेशलिटी पशु अस्पताल में अपग्रेड करेगा और हरियाणा में अत्यंत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पशुओं के लिए पशु जन्म नियंत्रण इकाई, प्रयोगशाला, फार्मेसी, प्रशिक्षण केंद्र और आश्रय का निर्माण शुरू करेगा।
यह समझौता ज्ञापन हरियाणा में पशु कल्याण सेवाओं के सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें राज्य सरकार अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के साथ 10 साल का सहयोग कर रही है। इसके तहत टाको आपातकालीन देखभाल सेवाएं घर-घर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस और उन्नत मोबाइल स्वास्थ्य वैन भी तैनात करेगी।
संरक्षित स्मारकों की विशेषता वाली कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प लॉन्च
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज 12 राज्य संरक्षित स्मारकों की विशेषता वाली एक कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प जारी की। उन्होंने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा 38 नए अपनाए गए स्मारकों और स्थलों का अनावरण भी किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राज्य की विरासत और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए विभाग के पांच नए प्रकाशनों का भी अनावरण किया। श्री नायब सिंह ने कहा कि हरियाणा राज्य की समृद्ध विरासत और संस्कृति गर्व का स्रोत हैं।
मुख्यमंत्री ने विरासत स्थलों, संरचनाओं, संग्रहालयों और कलाकृतियों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पुरातत्व और संग्रहालय विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने हरियाणा की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।
आज की ताजा खबरें :- 👇👇👇👇👇👇
नारनौंद में अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा, फिर भी अवैध कालोनियों की भरमार,
आज हांसी बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम करने से परहेज नहीं – व्यापारी ,
गली में भैंस नहलाने को लेकर विवाद, 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,
गैंगस्टरों पर कड़ा एक्शन ले पुलिस, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिए आदेश,
बिन रिश्वत के मिले नौकरी सीएम सै ईमानदार मेरे हरियाणे में…’,
Rohtak Crime News Today: ज्वेलर्स के नौकर ने ही रची थी लूट की साजिश, साथियों सहित गिरफ्तार,
Rohtak jile ki News: चोरी की तीन वारदातों में चार आरोपी गिरफ्तार,
अत्यंत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पशुओं के लिए एनिमल केयर ऑर्गेनाइजेशन ( टाको ) पर हस्ताक्षर
Share this content: