Chief Minister Nayab Singh made series of announcements in Hisar
आर्य नगर और कैमरी गांव को जल्द ही महाग्राम योजना में किया जाएगा शामिल
डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से सामुदायिक केंद्र, गंगवा रोड, साकेत कॉलोनी में अर्बन हेल्थ सेंटर बनाने की घोषणा
गुरु दक्ष आईटीआई में सोलर सिस्टम लगाने और डिजिटल पुस्तकालय का होगा निर्माण
बीसी-ए के बैकलॉग को जल्द भरा जाएगा : मुख्यमंत्री नायब सिंह
कहा, प्रतिस्पर्धा के युग में परम्परागत दक्षता को व्यावसायिक कुशलता में बदलने की जरूरत
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सपरा हॉस्पिटल से बाई पास राजगढ़ रोड तक की सडक़ तथा जिला हिसार में गांव तलवंडी रुक्का से गांव चनाना तक हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड की लगभग 6 किमी की सडक़ को बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चौधरीवास सब माइनर बुर्जी संख्या 11300 से 18600 टेल तक रिमॉडलिंग का कार्य करवाया जाएगा। जिला फतेहाबाद में कुम्हार धर्मशाला बनाने के लिए नीति के अनुसार 50 प्रतिशत कलेक्टर रेट पर आधा एकड़ जमीन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आर्य नगर में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के अंतर्गत श्री अयोध्या धाम जाने वाले बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से लाखों वर्ष पहले प्रजापति ब्रह्मा ने पंच तत्वों (पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और अग्नि) के प्रयोग से सृष्टि की रचना की थी। ब्रह्मा जी के बेटे दक्ष प्रजापति ने भी इन्हीं पंच तत्वों का इस्तेमाल करके बर्तनों की कलाकारी की। इस प्रकार मनुष्यों में सबसे पहले कलाकार महाराजा दक्ष प्रजापति ही थे। इसलिए कुम्हार को प्रजापति की संतान मानकर प्रजापति कहा गया। उन्होंने कहा कि जिला हिसार के बनवाली व राखीगढ़ी में जो खुदाई की गई, उसमें सिन्धु सभ्यता और इससे पहले की भी मिट्टी की मूर्तियां और बर्तन मिले हैं। इन मिट्टी के बर्तनों पर हुई चित्रकारी से यह भी पता लगता है कि उस समय समाज की आर्थिक दशा क्या थी। लोगों का खानपान कैसा था और सामाजिक दृष्टि से लोग उस समय कितनी तरक्की कर चुके थे।
प्रतिस्पर्धा के युग में परम्परागत दक्षता को व्यावसायिक कुशलता में बदलने की जरूरत
नायब सिंह ने कहा कि चाक के अविष्कार से इस कला को और बढ़ावा मिला। हरियाणा में चाक को इतना सम्मान दिया जाता है कि विवाह के अवसर पर चाक की पूजा की जाती है। इस प्रकार, मिट्टी से बर्तन बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर है। मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं है बल्कि इसमें प्रजापत की कलात्मक सोच, उसकी कुशलता और उसका कौशल छिपा होता है। उन्होंने कहा कि आज भूमण्डलीकरण का युग में गुणवत्ता, कुशलता और कला का विशेष महत्व है। हालांकि, विज्ञान के युग में प्लास्टिक और शीशे के बर्तनों के आने से मिट्टी के बर्तनों की मांग बहुत कम हो गई है। आज परम्परागत दक्षता को व्यावसायिक कुशलता में बदलने की जरूरत है, तभी हम प्रतिस्पर्धा के इस युग में आगे बढ़ पाएंगे।
उन्होंने प्रजापति समाज से आग्रह करते हुए कहा कि मिट्टी से न केवल बर्तन बल्कि सजावटी वस्तुएं बनाने के परंपरागत तरीकों के साथ-साथ नई-नई तकनीकों का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसलिए आम इस्तेमाल के बर्तनों के साथ-साथ मिट्टी के सजावट वाले बर्तन भी बनाएं, जिनकी विदेशों में बहुत मांग है और उनका निर्यात किया जा सकता है।
सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए चलाई अनेक योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास रहा है कि सभी वर्गों के लोग आगे बढ़ें, सभी का उत्थान हो और सभी को बराबर के हक मिलें। इस दिशा में सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप विकास का लाभ उन लोगों तक पहुंचाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जो किन्ही कारणों से पिछड़े रह गये थे। सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के लोग बहुत लंबे समय से क्रीमीलेयर की आय सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे, हमारी सरकार ने हाल ही में लोगों की मांग को पूरा करते हुए क्रीमीलेयर की आय सीमा को केंद्र सरकार की तर्ज पर 6 लाख रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए को 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके अलावा, पिछड़े वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है।
विपक्ष ने हमेशा की पिछड़ा वर्ग के हकों की अनदेखी
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में विपक्ष ने बैकवर्ड क्लास के हकों का विरोध किया। उन्होंने काका कालेकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध करने का काम किया। यहां तक कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बीसी-ए के हक में बिल लेकर आए तो विपक्ष ने उसका भी विरोध किया। लकिन श्री नरेंद्र मोदी अपनी बात पर अडिग रहे और पिछड़े वर्गों को नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया।
कांग्रेस के नेता बताएं कि क्या वे पिछड़ा वर्ग को सम्मान देंगे
नायब सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। वे प्रदेश में घूम-घूम कर हिसाब मांग रहे हैं, जबकि कांग्रेस की केंद्र और राज्य में वर्षों तक सरकार रही, लेकिन उनके समय में एससी-बीसी वर्ग के हितों का हनन होता था, उनका शोषण होता था। उन्होंने कहा कि अब हम गरीबों का शोषण नहीं होने देंगे, उन्हें मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
आयुष्मान भारत योजना में 2000 करोड़ रुपये के इलाज का लाभ प्रदेश के नागरिक उठा चुके है : डॉ कमल गुप्ता
इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो समाज समय समय पर अपने पूर्वजों को याद नहीं करता, वो समाज उन्नति नही कर सकता। महाराजा दक्ष प्रजापति को याद करते हुए उन्होंने कहा कि महाराज दक्ष इस जगत के रचयिता ब्रह्मा जी के 10 पुत्रों में से एक थे। वे कला के माहिर थे। समाज के अग्रणी और गौरवशाली थे। प्रदेश सरकार ने महापुरुषों को याद करने के लिए सरकारी स्तर पर उनकी जयंती को मनाने का काम शुरू किया है, जो समाज में जागृति लाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों के कल्याण के काम किया है। अंतिम छोर पर व्यक्ति को सरकार की योजना से जोडऩे का काम हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से लाखों लोगों को मुफ्त इलाज प्रदेश में मिल रहा है। इस योजना में 2000 करोड़ रुपये के इलाज का लाभ प्रदेश के नागरिक उठा चुके है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब को उसका हक दिया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, दुकानों के मालिकाना हक, लाल डोरा की जमीन का स्वामित्व देने जैसी योजना गरीबों का उत्थान कर रही है। हैप्पी कार्ड योजना से जरूरतमंद को साल में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त सफऱ देने की योजना लागू की है।
पहली बार हरियाणा में सरकारी स्तर पर मनाई गई गुरु दक्ष जयंती : रणबीर गंगवा
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा ने महाराजा दक्ष प्रजापति जी की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने के निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने पिछड़ों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि पहली बार हरियाणा प्रदेश सरकार की तरफ से गुरु दक्ष जयंती मनाई जा रही है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद और स्वागत किया।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.