Site icon KPS Haryana News

हरियाणा मौसम में बदलाव, तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, डेमोंस में बारिश बढ़ाएगी किसानों की परेशानी

Change in Haryana weather, Orange alert for heavy rain in Haryana, rain in Demons will increase the problems of farmers – Haryana News Today

13 व 14 को रहेगा यैलो अलर्ट, हरियाणा में अभी है 8 प्रतिशत बारिश की कमी

Haryana weather update : हरियाणा में मौसम आमतौर पर 17 सितंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ बने रहने तथा अरब सागर से नमी वाली हवाएं आने की संभावना से राज्य में मानसूनी हवाओं में बढ़ौतरी होने की संभावना है। इससे ज्यादातर क्षेत्रों में 12 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना बन रही हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 13 और 14 सितम्बर को पैलो अलर्ट रहेगा। बुधवार को सिरसा, गुरुग्राम, करनाल, फतेहाबाद, रोहतक सहित कुछ अन्य एरिया में बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट बनी हुई। दोपहर का तापमान 37 डिग्री सैल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

हकृवि कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डा. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 12 सितंबर रात्रि से 14 सितंबर के दौरानज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने तथा। वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। 15 सितंबर से फिर से बारिश की गतिविधियों में कमी आने तथा तापमान में हल्की बढ़ौतरी की संभावना है।

हालांकि अभी हरियाणा में 8 प्रतिशत बारिश की कमी है। बारिश की यह कमी अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पलवल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक में भी है। मौसम विशेषज्ञ डा. चन्द्र मोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर लगातार मानसून में सक्रियत देखने को मिल रही है। हालांकि दो तीन दिनों से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है और बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया। आने वाले तीन चार दिनों में हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में मानसून की रफ्तार एक बार फिर से स्पीड पकड़ सकती है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि जुलाई महीने में कमजोर मानसून रहा परन्तु अगस्त और सितंबर महीने में लगातार मानसून में सक्रियता देखने को मिल रही है। इस साल ला. नीनो की परिस्थितियां बनी हुई है लगातार बंगाल की खाड़ी पर एक के बाद एक लो प्रेशर एरिया, डिप्रेशन बन रहे हैं साथ ही साथ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहें हैं जिसकी वजह से बीच बीच में मानसून टर्फभी हरियाणा एन.सी.आर. दिल्ली पर पहुंच रही हैं। इन सभी मौसम प्रणालियों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस साल सितंबर महीने में भी मानसून सक्रिय बना हुआ है।

मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। 12 सितंबर को इस मौसम प्रणाली का असर ज्यादा रहेगा। साथ ही साथ दक्षिणी जिलों में भी इसका आंशिक असर देखने को मिलेगा। यहां तेज गति से हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश जबकि शेष हरियाणा पर हल्की बारिश बूंदा. बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर पैलो अलर्ट जारी कर दिया है।

हरियाणा के ताजा समाचार :-

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिए जारी, चार सीटें होल्ड, कांग्रेस समर्थकों की उड़ी नींद, कई नेता बिना टिकट मिले आज करेंगे नामांकन, नारनौंद, उकलाना, सोहना और भिवानी विधानसभा सीटों सहित चार पर फंसा पेंच, हांसी, बरवाला, नलवा, हिसार, आदमपुर, बवानी खेड़ा और जींद के उम्मीदवारों का ऐलान, सावित्री जिंदल और निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान रह गए देखते, जेपी और सुरजेवाला के बेटों को टिकट,

रावतखेड़ा में बुजुर्ग महिला की हत्या,दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर की सास की हत्या,

इनेलो की रैली में चक्का जाम! उमेद लोहान‌ के नामांकन सभा में भीड़ देख विरोधी भी हैरान!

गुटों में बंटी कांग्रेस का एजेंडा झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना है : डा. सतीश पूनिया,

नारनौंद मंगलमुखी प्रधान पर हमला कर छीनी गाड़ी, हमलावर दोनों लूटेरे गिरफ्तार,

Share this content:

Exit mobile version