,

Rohtak Breaking News : रोहतक में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, सोनीपत और फतेहाबाद के बदमाशों को लगी गोली

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Rohtak Breaking News: Encounter between criminals and police in Rohtak, criminals from Sonipat and Fatehabad got shot

भाऊ गैंग के गुर्गों का रोहतक में एनकाउंटर 

Rohtak News Today : रोहतक में सोमवार की सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिससे तीन पुलिसकर्मियों को गोली लगी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए और जवाब भी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस की गोली लगने से सोनीपत और फतेहाबाद के बदमाश घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाश भाऊ गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

screenshot 2024 1209 1147573621042513966431980
रोहतक में भाऊ गैंग के गुर्गों द्वारा पुलिस की गाड़ी पर मारी गई गोली के निशान।

रोहतक के जींद बाईपास पर पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़

सोमवार की सुबह रोहतक पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश रोहतक के जींद बाईपास पर मोटरसाइकिल लिए हुए खड़े हुए हैं। पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में पुलिस की गाड़ी को गोली लगी तो पुलिस ने चेतावनी दी कि अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो तो बदमाशों ने फायरिंग नहीं रोकी और जब पुलिस वाले गाड़ी से नीचे उतरे तो तीन पुलिसकर्मियों को गोली लग गई। गनीमत ये रही कि पुलिस कर्मियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी और गोली जैकेट में जा लगी जिससे वह बाल बाल बच गए। पुलिस ने जो अभी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चलाई तो दो बदमाशों को गोली लग गई। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े तो पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।

screenshot 2024 1209 1147246826551777954488702
गोली लगने के बाद बदमाशों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस।

किलोई गांव में फाइनेंसर की हत्या करने का आरोप

पुलिस द्वारा काबू किए गए बदमाशों की पहचान सोनीपत के खरखौदा के रहने वाले साहिल और फतेहाबाद के टिब्बी निवासी जगबीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों भाऊ गैंग से जुड़े हुए हैं। इन दोनों बदमाशों पर आरोप है कि इन्होंने ही अपने साथियों के साथ मिलकर झज्जर के डीघल गांव से किलोई आई बारात में फाइनेंसर मंजीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसका साथी मंदीप भी गोली लगने से घायल हो गया था। इन दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए रोहतक पुलिस अधीक्षक ने सीआईए टू और एसटीएफ सहित पांच टीमों का गठन किया था और पुलिस की सभी टीम में लगातार इन बदमाशों को ट्रेस करने में लगी हुई थी। पुलिस इन बदमाशों की जन्म कुंडली में लगी हुई है और अभी तक सामने आया है कि उनके खिलाफ लूट हत्या डकैती की कई वारदातें की हुई है और उनके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं।

screenshot 2024 1209 111727541323198819749944
रोहतक में बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पड़ी गोलियों के निशान।

कौन चलाता है भाऊ गैंग

रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला हिमांशु एक साधारण बच्चा था और वह पढ़ाई कर रहा था 2020 तक वह बिल्कुल अन्य साधारण बच्चों की तरह ही रहता था और पढ़ाई करता था। इसी दौरान उसने फायरिंग कर दी और हत्या के मामले में उसे 17 साल की उम्र में ही बाल सुधार करें हिसार भेज दिया था। यहां पर उसकी मुलाकात अन्य अपराधिक किस्म के बच्चों से हुई और वह बाल सुधार गृह से भाग गया। इसके बाद से वह आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। उसके बाद हिमांशु ने एक के बाद एक अपराध किया और उसके खिलाफ रोहतक झज्जर सहित दिल्ली एनसीआर में अनेकों मामले दर्ज हैं। इसके बाद रिटौली गांव का साधारण बच्चा हिमांशु से गैंगस्टर भाऊ बन गया।

17 साल की उम्र में किया पहला मर्डर 20241209 115808 00004170442859315706121
हिमांशु उर्फ भाऊ गैंगस्टर।‌

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु उर्फ भाऊ ने सन 2022 में अपने ही गांव रिटोली में एक साथ तीन मर्डर करके पूरे गांव में मातम पसार दिया था। हिमांशु पर करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या प्रयास, फिरौती और फ्राड करने के मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं। 17 साल की उम्र में हिमांशु भर छोड़कर भाग गया था और उसके खिलाफ 2023 में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। उसकी आखिरी लोकेशन ट्रेस की तो वह पुर्तगाल की मिली थी।

हिमांशु भाऊ को पकड़ने के लिए रोहतक पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है तो वही झज्जर पुलिस ने भी उसे पर 50 हजार का इनाम रखा हुआ है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी हिमांशु पर एक लाख रुपए इनाम रखा हुआ है। हिमांशु पर रोहतक झज्जर और दिल्ली में कल 18 मामलेदार हैं जिनमें से अकेले रोहतक में दस, झज्जर में साथ और नॉर्थ दिल्ली में एक मामला दर्ज है।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

criminals from Sonipat and Fatehabad got shot current news haryana current news Rohtak Haryana Encounter between criminals and police in Rohtak Haryana News Today Haryana Police encounter news today latest encounter news today live latest News Rohtak Haryana latest Rohtak news today Rohtak Bhaskar news today Rohtak Breaking News Rohtak breaking news today Rohtak crime News Today Rohtak Haryana news today Rohtak Haryana News Today live Rohtak jile ki news Rohtak News in hindi Rohtak News Today Rohtak news today in Hindi Rohtak News Today live पीएम मोदी के आने से ठीक पहले हरियाणा में बदमाशों का एनकाउंटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वायदा रोहतक के जींद बाईपास पर बदमाशों का एनकाउंटर रोहतक पुलिस एनकाउंटर में सोनीपत और फतेहाबाद के बदमाशों को लगी गोली रोहतक में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ रोहतक में बदमाशों का एनकाउंटर रोहतक में भाऊ गैंग के गुर्गों का एनकाउंटर रोहतक में सोनीपत और फतेहाबाद के बदमाश का एनकाउंटर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading