Cashless treatment will be provided to the injured in road accidents, NOC will have to be taken for levelling land and lifting soil in the fields
हरियाणा न्यूज चंडीगढ़: हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से अब राज्य में केंद्र सरकार की तर्ज पर नई योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत हिट-एंड-रन के दुर्घटना के मामलों में पीड़ितों को कैशलेस उपचार की सुविधा के साथ-साथ मुआवजा प्रदान किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह ने किसानों व छोटे व्यापारियों की मिट्टी निपटान से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक अहम निर्णय लेते हुए आज खनन एवं भूविज्ञान विभाग का पोर्टल kisan.minesharyana.gov.in लॉन्च किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि इस स्कीम के तहत बीमाकृत तथा बीमा रहित वाहनों और हिट-एंड-रन दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। जांच आयुक्त द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के 15 दिन के अंदर मुआवजा के भुगतान का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
अब किसान व छोटे व्यापारी अपने घर बैठे ही मिट्टी के प्रयोग से संबंधित परमिट ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। इससे किसानों, छोटे व्यापारियों को ही नहीं, बल्कि गांव के रेहड़ा व बुग्गी वाले किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
नायब सिंह ने कहा कि अब किसान अपने खेत को समतल करने के लिए भी इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एनओसी प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अब किसान मिट्टी भरत के कार्य के लिए भी इस पोर्टल के माध्यम से एनओसी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
आज की मुख्य खबरें:-
हरियाणा के अग्निवीरों को नायब सरकार ने दिया तोहफा, इन नौकरियों में मिलेगा हॉरिजोंटल आरक्षण ,
Hisar News: पांच साल बाद राज आया बाहर | कैप्टन अभिमन्यु का खुला राज | हरियाणा मांगें हिसाब,
वेलकम गेट से हिसार की बनेगी एक अलग पहचान : डॉ कमल गुप्ता,
डॉ अजय चौधरी का गांव-गांव स्वागत, भाजपा पर साधा निशाना, भाजपा ने हल्के को पीछे धकेलने का किया काम,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.