Case of opening account on fake documents, two including bank deputy manager arrested
Gurugram Crime News : साइबर ठगों से संलिप्तता में बैंक कर्मचारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला थम नहीं रहा है। साइबर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों पर बैंक खाता खोलने और फिर उसे साइबर ठगों को उपलब्ध कराने के एक और मामले में शनिवार को यूको बैंक के डिप्टी मैनेजर राम अवतार समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। राम अवतार राजस्थान की मानसरोवर शाखा में डेढ़ साल से कार्यरत था। उसे मानसरोवर से ही गिरफ्तार किया गया।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि 23 जुलाई को एक ने शिकायत दी थी। उसने बताया था कि साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उनसे 24 लाख रुपये ठग लिए। मामला दर्ज होने के बाद जांच में जुटी साइबर पुलिस तकनीकी सहायता लेकर उस आरोपित तक पहुंची, जिसके खाते में ठगी की रकम गई थी। पूछताछ के आधार शनिवार को बैंक खाता धारक व फर्जी कागजात पर बैंक खाता खोलने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान राजस्थान के मांगरोल के कनिष्क विजय वर्गीय व जयपुर के जगतपुरा के राम अवतार के रूप में की गई। पूछताछ में पता चला कि राम अवतार यूको बैंक मानसरोवर शाखा में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता है। ठगी में इस्तेमाल किया गया बैंक खाता आरोपित कनिष्क व राम अवतार ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज पर खुलवाया था।
हरियाणा की नायब सरकार ने मंत्रियों को बांटे मंत्रालय, देखें लिस्ट किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिला
List of current Ministers of Haryana pdf, Kisko ko sa mantralaya mila
हिसार में शादी से दो दिन पहले युवती घर से भागी, सोमवार को आनी थी बारात
Marriage in Hisar : हिसार में शादी से दो दिन पहले युवती घर से भागी ! Girl ran away from home two days before marriage in Hisar
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.