Case of demanding ransom of two crores: Four shooters of Kaushal gang arrested, Gurugram News,
कौशल गिरोह के लिए कई महीनों से कर रहे थे काम
Haryana News Today : गुरुग्राम के मानेसर घाटी के पास पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए चारों शूटर कौशल गिरोह के लिए कई महीनों से काम कर रहे थे। कौशल का करीबी सौरभ गाडौली विदेश में रहकर भारत में कौशल का गिरोह संचालित कर रहा है। इसी ने ही चारों शूटरों को बीते दिनों रंगदारी मांगने के लिए कहा था। इसके निर्देश पर आरोपितों ने बिलासपुर ओल्ड राव होटल समेत तीन प्रतिष्ठानों से दो-दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी।
गुरुवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में कौशल गिरोह के चार शूटर गुरुग्राम के शक्ति पार्क के सचिन उर्फ गजनू, नाहरपुर रूपा के कृष्ण, संजय और रोहतक के खेरड़ी गांव के अनीस को पकड़ा गया था। गोली लगने से सचिन और कृष्ण घायल हो गए थे। फिलहाल इन दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
बाकी अन्य दोनों पुलिस रिमांड पर हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये शूटर
कई महीनों से कौशल गिरोह के लिए काम कर रहे थे। इन्हें विदेश में बैठा सौरभ गाडौली निर्देश दे रहा था। इन पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। सचिन के खिलाफ रंगदारी अवैध वसूली के संबंध में तीन केस गुरुग्राम में, दो केस दिल्ली में, हत्या का एक केस बुलंदशहर में, जानलेवा हमला का एक केस राजस्थान में, पोक्सो अधिनियम के तहत एक केस गुरुग्राम में व अवैध हथियार रखने का एक केस दिल्ली में दर्ज है। राजस्थान में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में सचिन पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। कृष्ण के खिलाफ भी अवैध वसूली, हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट, छीनाझपटी, चोरी व धमकी देने के 10 केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.