हिसार जाट कालेज के छात्र की मौत का मामला, दो महीने बाद पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

0 minutes, 6 seconds Read

Case of death of student of Hisar Jat College, two months later case of murder was registered against five people

हरियाणा न्यूज हिसार : हरियाणा के भिवानी जिले के गांव रोढ़ा निवासी व हिसार जाट कालेज के छात्र पंकज की मौत के मामले में डीएसपी बरवाला गौरव शर्मा की जांच के बाद पांच लोगों पर आजाद नगर थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है। 21 जून को पंकज की मौत हुई थी, घरवालों को किसी ने फोन कर बताया था कि पंकज की नहर में डूबने से मौत हुई। छात्र की मौत के दो महीने बाद इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है।

गांव रोढ़ा निवासी छात्र पंकज 21 जून को कालेज में फीस भरने आया था, लेकिन बाद में घरवालों को उसकी मौत की सूचना मिली थी। मामले में पंकज के पिता ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए थे। पंकज का पोस्टमार्टम करवाकर उस दौरान इत्तफाकिया कार्रवाई की थी। हालांकि स्वजन ने एसपी से मिलकर जांच की मांग की थी, लेकिन जिसके बाद एसपी ने डीएसपी गौरव के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी।

डीएसपी के कहने पर अब इस मामले में धारा 302, 120बी, 34 भी जोड़ी गई है। इसमें पुरानी धाराओं में ही केस दर्ज किया गया, क्योंकि यह मामला 21 जून का है, तब तक नई धाराएं लागू नहीं हुई थी।

पंकज ने फोन कर कहा था शाम को आ जाऊंगा

जगदीश ने बताया कि उसके तीन लड़कियां व एक लड़का है। उस बेटा जाट कालेज में पढ़ता था। 21 जून की सुबह 10.30 बजे बेटा पंकज दाखिले की फीस लेकर कालेज में जमा करवाने के लिए गया था। दोपहर 2.47 बजे पंकज ने फोन कर कहा कि उसका फोन बंद होने वाला है। करीब पांच बजे पंकज का फोन बंद आया।

बेटी के प्रेमी पर शक : जगदीश ने बताया कि उसकी बेटी 25 मार्च 2023 से भिवानी के गांव सिंडवा के राजेंद्र के साथ रिलेशनशिप में रहती है। राजेंद्र उन्हें बार-2 धमकियां दे रहा था। उसे शक है कि राजेंद्र ने भारीवास निवासी राजेश, अजीत, रोढ़ा के रमेश व देवावास के रुपेश से रंजिशन उस के बेटे पंकज की हत्या करवाई है। वहीं पोस्टमार्टम में पसलियां टूटने की बात सामने आने के बाद भी स्वजन ने कहीं है।

गाड़ी में रमेश के साथ गया था पंकज :

पंकज के ताऊ कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंकज गाड़ी में रमेश, रूपेश, अजीत व दो अन्य के साथ गांव से गया था, लेकिन शाम को पंकज की मौत की सूचना मिली थी। एक वीडियो वाट्स ग्रुप से मिली थी, उसमें पंकज को नहर से निकालते हुए कुछ युवक दिख रहे थे। उस समय पंकज की नाक से खून बह रहा था। पंकज के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर मिला था। पंकज का फोन आरोपित राजेश नाम के युवक की गाड़ी में मिला था। घरवालों का आरोप है कि हिसार में कैमरी रोड पर एक कमरे में पंकज की हत्या की। इसके बाद हरिता गांव में नहर में डाल दिया था। हरिता गांव में एक युवक ने आरोपितों को एक युवक को नहर में डालते हुए देख लिया था।

शाम को मिली मौत की सूचना: शाम को करीब सात बजे उसके पास गांव के अनूप सिंह का फोन आया। उसने पंकज के बार में पूछा कि पंकज कहा है। उस लड़के ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुई है जो पंकज की डूबने की है। उसने बताया कि पंकज नहर में डूब गया है। उसके साथ वाले तीन लड़के वहां से भाग गए। जब प्रणामी अस्पताल में रात करीब 8.40 पर स्वजन पहुंचे तो उस समय उसके पंकज की मृत्यु हो चुकी थी, लेकिन डाक्टरों ने उस समय तक उसको मृत घोषित नही किया था। उसे आक्सीजन दी जा रही थी।


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading