न्यूड वीडियो कॉल कर 1.34 करोड़ ठगने का मामला, महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 6 seconds Read

Case of cheating of 1.34 crores through nude video call, 5 accused including a woman arrested – Haryana News Today

साइबर क्रिमिनल ने फोन कर खुद को सी.बी.आई. ऑफिसर बता धमकाया

Hisar News : साइबर सैल थाना पुलिस ने न्यूड वीडियो कॉल कर शहर के एक डॉक्टर से 1.34 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में 1 महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कई दिन से उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने सिविल अस्पताल में आरोपियों की मैडीकल जांच करवाई।

पुलिस ने इस संबंध में 1 सितंबर को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। साइबर क्रिमिनल ने डॉक्टर को सी.बी.आई. ऑफिसर और यू ट्यूब अधिकारी बताकर डराया था। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि मैं 8 अगस्त को शाम करीब 4.30 बजे आवास पर सो रहा था। तभी अनजान नंबर से कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव की तो स्क्रीन पर महिला नजर आई, मगर उसका चेहरा नहीं दिख रहा था। महिला ने कहा कि आप अच्छे लगते हो, आपके साथ चैटिंग करनी है। मैं महिला के कहे अनुसार करता गया। महिला ने करीब 7 मिनट बात कर वीडियो कॉल पर न्यूड होकर 5000 रुपए की डिमांड की।

शिकायतकर्ता ने कहा कि महिला ने धमकाते हुए कहा कि न्यूड वीडियो बना ली है। यदि रुपए खाते में ट्रांसफर नहीं किए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगी। साइबर क्रिमिनल ने दबाव बनाकर खाते में रकम ट्रांसफर करवानी शुरू कर दी। फिर 12 अगस्त को वीडियो कॉल आई। स्क्रीन पर पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति दिखा।

उसने खुद को सी.बी.आई. अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका अश्लील वीडियो आया है। यदि वायरल करने से रुकवाना है तो यू- टूब ऑफिसर से बात करनी होगी। उसने 3 लाख रुपए मांगे। उन्होंने पत्नी के खाते से रकम बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी। फिर 27 अगस्त को फोन आया। सामने वाले ने बताया कि उस लड़की ने आत्महत्या कर ली है और सुसाइड नोट में आपका नाम लिख गई है। उसने एक जलती चिता की फोटो भी भेजी। शिकायतकर्ता ने कहा कि साइबर क्रिमिनल ने दबाव बनाकर अलग-अलग बार में कुल 1.34 करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर करवा ली। साइबर सैल थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया था।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading