एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल सिसाय के मास्टरों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा मामला जानने के लिए लास्ट तक खबर को पढ़ें

0 minutes, 18 seconds Read

 Case filed against Eklavya Sports School Sisai masters and others

Photo_1718013794041 एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल सिसाय के मास्टरों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा मामला जानने के लिए लास्ट तक खबर को पढ़ें

हरियाणा न्यूज/हांसी:  हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय स्थित Eklavya Sports School Sisai के मास्टरों के खिलाफ मारपीट करने, गाली गलौच करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत  हांसी सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। एकलव्य स्कूल के बलवान सिंह संदीप और चपरासी पर गली क्लोज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। घायल युवक को उपचार के लिए हिसार कितने की अस्पताल में भर्ती करवा गया है। उधर स्कूल के मास्टर बलवंत सिंह ने बताया कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत और निराधार हैं।


सिसाय कालीरावण निवासी आशीष ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि गांव मे ही सैटरींग की दुकान कर रखी है तथा साथ में प्राईवेट व सरकारी बिल्डिंगों के लेंटर लगाने के ठेके भी लेता हूं मैंने एकलव्य स्पोर्टस स्कुल सिसाय बोलान में बन रही बिल्डिंग बनाने ठेका लिया हुआ था।  मैं व मेरे चाचा का लडका साहिल पुत्र सुरेन्द्र एकलव्य स्पोर्टस स्कुल सिसाय बोलान में सैटरिंग के सामान के पैसे लेने के लिए बलवान पुत्र रामकिशन व संदीप पुत्र हरदेवा वासियान सिसाय बोलान के पास गये थे।












  वहां पर 50,000 रुपये बलवान ने हमारे को दे दिए और हम वहां से चलकर कुछ ही दूरी पर गये थे कि बलवान मास्टर ने पीछे से आवाज लगाकर हमे वापिस बुला लिया। जब हम वापस गए तो पर लैंटर अच्छी तरह से न लगाने की बात कहकर बाकी बचे हुए पैसे देने से साफ इन्कार करते हुए हमारे साथ गाली गलोच करने लग गया। जिस पर मैने उसे गाली ना देने बारे कहा तो जिस पर बलवान, संदीप व स्कुल के चपडासी ओमप्रकाश ने हमारे साथ मार पिटाई शुरु कर दी। बलवान ने अपने हाथ में लिया हुआ लोहे का पाईप मेरे बाए हाथ पर मारा व संदीप ने मेरे मुंह पर मुक्का मारा व ओमप्रकाश ने भी मेरे मुंह पर थप्पड मुक्के मारे।  










मेरे भाई साहिल व अन्य लोगो ने बीच में पडक़र मेरा बचाव किया और  साहिल मेरे को जब स्कुल से बाहर ले जा रहा था तो बलवान, संदीप आवाजे लगाकर कह रहे थे कि दोबारा से स्कुल में आया तो जान से मार देंगे व सैटरिंग का सामान भी नहीं उठाना। फिर मेरे भाई साहिल ने गाडी का प्रबंध करके मुझे ईलाज के लिये सामान्य हस्पताल हांसी ले आया जो जहां पर डाक्टर साहब ने मेरा प्राथमिक ईलाज करने उपरांत आगामी ईलाज के लिये सरकारी हस्पताल हिसार का रेफर कर दिया परंतु मैं अच्छे ईलाज के लिये संजिवनी हस्पताल हांसी में चला गया था जो बलवान, संदीप व ओमप्रकाश ने मेरे को सैटरिंग व लेंटर लगाने के पैसे मांगने पर नाहक चोटे मारी है।

मास्टर बलवंत सिंह ने बताया कि 10 जून को स्कूल में लेटर लगा है और इसका एरिया लगभग 4000 स्क्वायर फीट है। आशीष उनके पास आया था और पैसे लेकर चला गया था गाली गलौज या मारपीट जैसी कोई घटना नहीं उसे समय स्कूल में छात्र व अन्य अध्यापक भी मौजूद थे। पूरी सीसीटीवी फुटेज स्कूल के कमरे में दर्ज है। बल्कि उसने लेटर में रोक नहीं लगाई और सेटिंग भी ठीक तरीके से नहीं की थी इसके लिए उन्होंने फोन पर उसके परिजनों को जरूर कहा था कि काम ठीक किया करो अगर लैंड सेटिंग जाए और बच्चे घायल हो जाएं तो उसका जवाब कौन होगा। खुद आशीष और उसका भाई साहिल स्कूल की गाड़ी लेकर स्कूल से बाहर निकले थे। उन्होंने बाहर खुद को चोट मार कर स्कूल को बदनाम करने का षडयंत्र रचा है। उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह बिल्कुल गलत और निराधार हैं। 


हांसी सदर थाना पुलिस ने आशीष की शिकायत पर  मास्टर बलवान,  संदीप व ओमप्रकाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा  संख्या 202 दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आशीष के ब्यान में कितनी सच्चाई है और क्या स्कूल के बलवान, संदीप व चपरासी के  ऊपर जो आशीष ने उसके साथ मारपीट की है। इसका पूरा सच तो पुलिस जांच में ही सामने आ पाएगा।


खबरें देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें 
June 2024 | अब तक की बड़ी ख़बरें | Top 20 News | Breaking news | Latest news i..
ये भी पढ़ें : –

हरियाणा के श्रमिकों को तुरंत मिलेंगे इन उपकरणों के पैसे, संभाल लें अपना बैंक खाता और करें ये काम, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए आदेश ! Workers of Haryana will get money for these equipments immediately, keep your bank account safe,


Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading