Verification: b1e7fd82dbe5d790

गोहाना में पिस्तौल के बल पर लूटी कार, दुकानदार से लूटी कार, प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले वारदात

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Car looted at gunpoint in Gohana, car looted from shopkeeper, incident happened before PM Modi’s rally, Gohana News Today,

कड़ी सुरक्षा के दावों की निकली हवा, दुकानदार से लूट ली कार, दो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर दिया घटना को अंजाम

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल उस समय खुल गई। बड़े नेताओं का क्षेत्र में लगातार आना- जाना लगा हुआ है। 25 सितंबर को गोहाना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली है, जिसके मद्देनजर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके बावजूद बरोदा क्षेत्र में नूरन खेड़ा के निकट जम्मू- कटड़ा एक्सप्रेस-वे के पास दुकानदार से कार लूट ली गई। दो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर घटना को अंजाम दिया। कार में दुकानदार का मोबाइल व लैपटाप भी था। बरोदा थाना में मामला दर्ज किरविवार को बरोदा गांव में मुख्यमंत्री सैनी की रैली थी, इसके मद्देनजरया गया।

भंभेवा गांव के अजय ने पुलिस को बताया कि उसने गोहाना में वाल्मीकि चौक के निकट कोरियर की दुकान कर रखी है। शनिवार शाम को वह अपनी आइ-20 में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जब वह गांव नूरन खेड़ा के नजदीक जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे पुल के पास पहुंचा तो गति अवरोधक पर कार को धीमा किया। इसी दौरान दो युवक उसकी कार के पास आए और खिड़की खोलकर उसे हथियार दिखाकर नीचे उतरने को कहा। वह कार से नीचे उतरा। इसके बाद वे युवक कार लेकर जींद की तरफ भाग गए। डायल 112 से थाना में सूचना दी गई कि पिस्तौल के बल पर जम्मू-कटड़ा एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे से कार छीनी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है। रविवार को बरोदा गांव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली थी, जिसके मद्देनजर शनिवार को पुलिस भी सतर्क थी। 25 सितंबर को गोहाना में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे। इसके बावजूद युवक कार छीनकर आरोपित फरार हो गए।

गांव नूरनखेड़ा के पास कार है। शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ● गांव पास का

लाल सिंह, प्रभारी, थाना बरोदा

Leave a Comment