Site icon KPS Haryana News

LOOTED AT GUNPOINT IN HISAR : हिसार में पिस्तौल के बल शराब से भरी गाड़ी लूटी; करनाल से हिसार आ रही थी गाड़ी

Img 20250121 212600

module: a; hw-remosaic: 0; touch: (0.31666666, 0.31666666); modeInfo: ; sceneMode: Night; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 62.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~25: 0.0;

Car full of liquor was looted at gunpoint in Hisar 

Hisar News : हिसार से एक बड़ी लूट की घटना सामने आ रही है। अज्ञात बाइक सवारों ने शराब से भरी आइसर गाड़ी को पिस्तौल के बल पर लूट लिया और गाड़ी, चालक का मोबाइल फोन व नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी के चालक की शिकायत पर कारवाई करते हुए अज्ञात बदमशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक करनाल कंपनी से एक आइसर गाड़ी में शराब भरकर हिसार के गोदाम में भेजा गया था। गोदाम से ये शराब शराब के ठेकों में जानी थी। जब गाड़ी हिसार पहुंची तो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चालक को पिस्तौल दिखाया और उसे गाड़ी से उतारकर उसका मोबाइल फोन, हजारों रूपयों की नगदी व शराब से भरी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव खरक कलिंगा निवासी रामबीर ने बताया कि मै कल 20.01.2025 को रात को मेरी गाडी आईसर न0 HR39E2052 कुटैल करनाल से शराब की भरकर हिसार के इंडस्ट्रीज एरिया मे गोदाम मे खाली करने के लिए आया था। रात को करीब 12.30AM पर हिसार पहुचा तो मुझे गोदाम नही मिला। मैने रास्ते से जा रहे मोटरसाईकिल वाले से गोदाम का पता पुछा तो उन्होने मुझे देशी कट्टा दिखाकर मुझसे मेरा मोबाईल 5000/ नगद व मेरी गाडी छीनकर भाग गए।

हिसार अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने गाड़ी चालक भिवानी जिले के गांव खरक कलिंगा निवासी रामबीर की शिकायत पर कारवाई करते हुए अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित साइबर सैल की सहायता ले रही है।

 

मामी-भांजे की रोमांटिक कॉमेडी: हंसी और रिश्तों का अनोखा संगम,

हिसार में नकली पाइप सप्लाई का भांडा फोड़, नकली सामान बेचने वालों में मचा हड़कंप,

Google News, 

Share this content:

Exit mobile version