Hisar News : Car fell into a pond in fog, driver died
हिसार जिले में घना कोहरा छाया होने की वजह से एक कार गांव के तालाब में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक कार चालक की मौत हो चुकी थी। इस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले में लगातार दूसरे दिन भी कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी जीरो बनी रही। शुक्रवार शनिवार की रात को ढूंढ इतनी छाई हुई थी कि चंद कदम की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पूरा आसमान कोहरे की चादर से ढका होने की वजह से अनेक सड़क हादसे हुए। हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र के गांव सिवानी बोलान में बीती रात एक कार धुंध में कुछ दिखाई ना देने की वजह से तालाब में गिर गई। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।
रात को ही पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर कड़ाके की ठंड में तालाब में गिरी कार को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार चालक की डूबने की वजह से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की तो मृतक की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव भोडिया खेड़ा निवासी करीब 52 वर्षीय जीवन के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि जीवन रात को अपनी i20 कर में सवार होकर अपने घर जा रहा था कि जब वह अग्रोहा भूना रोड़ पर हिसार जिले के गांव सिवानी बोलान पहुंचा तो धुन में कुछ भी दिखाई ना देने की वजह से उसकी कार गांव के तालाब में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मृतक कैसे होगा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें :-
उकलाना में कार पर पलटा ट्रक, लोगों को कुचलते हुए कार पर पलटा
हरियाणा के इन स्कूलों की होगी मान्यता रद्द,
मां बेटा करते थे गर्भवती औरतों की भविष्यवाणी, डॉक्टर भी हैरान,
हरियाणा के छौरों का केरल में दबदबा, जीते 8 मेडल,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.