उकलाना में माइनर में गिरी कार, यमुनानगर से फतेहाबाद जा रहे थे युवक / Haryana News Today

उकलाना में माइनर में गिरी कार, यमुनानगर से फतेहाबाद जा रहे थे युवक

0 minutes, 5 seconds Read

Car fell into minor in Uklana, and youth were going from Yamunanagar to Fatehabad

Hisar Haryana News Today : हिसार जिले के उकलाना रेलवे फाटक के पास उकलाना माइनर के साथ कच्चे रास्ते से गुजर रही एक कार माइनर में गिर गई। कार में सवार 2 लोग हादसे में बाल बाल बचे। रात को माइनर में गिरी कार को नहीं निकाला जा सका। इसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।


जानकारी के अनुसार 2 युवक कार में लेकर यमुनानगर से फतेहाबाद जा रहे थे। उकलाना मंडी में हिसार लुधियाना रेलवे लाइन के ऊपर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज के कारण सिरसा चंडीगढ़ रास्ते को बंद किया हुआ है। छोटे वाहनों के लिए उकलाना बस स्टैंड से वाया मदनपुर रोड़, उकलाना गांव होते हुए डायवर्ट किया गया है। कार उकलाना बस स्टैंड से मदनपुर रोड पर उकलाना माइनर के साथ बनाये गए रास्ते पर जा रही थी।

रास्ते की पूरी जानकारी न होने कारण उकलाना गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर जाने की बजाय वह आगे उकलाना माइनर के साथ लगे कच्चे रास्ते पर ही चले गए। जब कार उकलाना माइनर के साथ बने कच्चे रास्ते से गुजर रही थी तो इसी दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। कार अचानक उकलाना माइनर में जा गिरी और अंदर फंस गई। कार में सवार 2 लोग बाल बाल बच गए।

हादसा उकलाना मंडी में सिरसा चंडीगढ़ रोड पर बन रहे ओवर ब्रिज से कुछ दूरी पर हुआ। रात को ही कार सवार लोग ओवर ब्रिज के पास पहुंचे और वहां पर चौकीदार से कार को निकलवाने के लिए क्रेन भेजने का अनुरोध किया। चौकीदार ने बताया कि रात्रि में क्रेन का कोई ड्राइवर मौके पर मौजूद नहीं था। इस कारण रात को कार नहीं निकाली जा सकी।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading