Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

फतेहाबाद में कार पेड़ से टकराई : भिवानी जिले के दो युवकों की मौत; दोस्त को छोड़ने जाना पड़ गया जान पर भारी

भट्टू के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

भिवानी जिले के गांव से दो युवक कार में सवार होकर परीक्षा देने के लिए सिरसा गए हुए थे कि परीक्षा देर कर आते समय उनके साथ कर में भट्टू के नजदीकी गांव का रहने वाला उनका दोस्त भी कर में सवार हो गया। जब वह अपने दोस्त को गांव में छोड़कर वापस आ रहे थे तो कार अनियंत्रित होकर भट्टू के पास एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

फतेहाबाद के भट्टू के पास पेड़ से टकराई कार को देखते राहगीर।

ठुडयां रोड़ पर कार पेड़ से टकराई

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के भट्टू के ठुडयां रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज से पहले कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त बताई जा रही है कि पेड़ से टकराने के बाद कर पूरी तरह से खिलौने की तरह पिचक गई। आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद से गाड़ी में फंसे तीनों युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया। इस हादसे में करने वाले दोनों युवकों की पहचान भिवानी जिले के भिरान गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अंकित और सचिन के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक हिसार जिले के गांव कनोह का रहने वाला है।

सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे लोग

परीक्षा देकर निकले तो मिल गया दोस्त, दोस्त को गांव छोड़कर वापस आते समय हादसा

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि भिवानी जिले के भिरान गांव के रहने वाले अंकित व सचिन अपनी i20 कर में सवार होकर हिसार जिले के अपने दोस्त कनोह निवासी साहिल के साथ डीएमएलडी की प्रैक्टिकल देने के लिए सिरसा गए हुए थे। प्रैक्टिकल देने के बाद तीनों जब कार में सवार होकर वापस हिसार के लिए चले तो उनको फतेहाबाद जिले के भट्टू के नजदीक के गांव का एक दोस्त मिल गया और वो भी कार में सवार हो गया। अंकित सचिन और साहिल अपने दोस्त को छोड़ने के लिए हिसार आने की बजाय भट्टू चले गए और जब उसे छोड़कर वापस आ रहे थे तो भट्टू के पास यह हादसा हो गया और इस हादसे में सचिन और अंकित की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर मृतक दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है।

Share this content:

Exit mobile version