सफीदों में कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत, ट्रैक्टर से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, शादी से लौट रहे थे कार सवार

0 minutes, 7 seconds Read

Car and tractor collide in Safidon, after colliding with the tractor, the car hit tree and fell into ditch

Safidon Accident News : जींद के सफीदों-असंध बाईपास रोड पर बुधवार देर सायं ट्रैक्टर-कार में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में घायलों को तुरंत ही गाड़ी से निकलकर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया।

screenshot_2024_1205_0905386211659264712401407 सफीदों में कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत, ट्रैक्टर से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, शादी से लौट रहे थे कार सवार
सफीदों में कार से टकराने से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर।‌

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर सायं गांव बुढ़ाखेड़ा में एक समारोह में शिरकत करके एक परिवार कार में सवार होकर कैथल जा रहा था। जब उनकी कार सफीदों पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए।

screenshot_2024_1205_0906115120202096552203877 सफीदों में कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत, ट्रैक्टर से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, शादी से लौट रहे थे कार सवार
सफीदों में ट्रैक्टर से टक्कर होने से पेड़ से टकराई कार।

घटना होते ही काफी तादाद में आस-पास के लोग व राहगीर एकत्रित हो गए। लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से डाक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर पीजीआई रेफर कर दिया। इस सड़क हादसे में इस टक्कर में कार सवार 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल हो गए। चारों घायलों में से 2 की पहचान रोबिन (35) व रेनू (32) निवासी कैथल के रूप में हुई है।

screenshot_2024_1205_0905494684367862558137597 सफीदों में कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत, ट्रैक्टर से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, शादी से लौट रहे थे कार सवार
ट्रैक्टर से टक्कर होने के बाद खुले कार के एयरबेस।‌

सूचना पाकर सिटी थाना से पी.एस. आई. कुलदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading