Verification: b1e7fd82dbe5d790

Cabinet minister Ranbir Gangwa ने अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश, मिर्जापुर व नियाणा गांव में पहुंचे मंत्री गंगवा ने सुनी समस्याएं

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Cabinet Minister Ranbir Gangwa gave instructions to the officials for solution, Minister Gangwa reached Mirzapur and Niyana village and listened to the problems

शहीदों के कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा 

Hisar News : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी ( PWD minister Haryana) मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर एवं नियाणा का धन्यवादी दौरा कर स्थानीय नागरिकों की समस्या सुनकर समाधान की दिशा में निर्देश दिए। धन्यवादी दौर के दौरान गांव मिर्जापुर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव मिर्जापुर में आयोजित 54वें शहीद सम्मान समारोह में शिकरत कर जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

बरवाला विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान नागरिकों की समस्या सुन अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनका निदान करने के निर्देश दिए।


इसके बाद लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने गांव नियाणा स्थित श्री शिव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है। गंगवा ने बताया कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। गंगवा ने गौ रक्षा का संकल्प देते हुए कहा कि गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं।

उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण की दिशा में समाधान करने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व राज्य सभा सांसद डीपी वत्स, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मिर्जापुर सरपंच साधु राम, पान्ना महराणा सरपंच प्रतिनिधि संजय, शहीद सोसायटी के प्रधान रामकेश एवं उपप्रधान विष्णु दत्त, भाजपा नेता कृष्ण बिश्नोई सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Budana Murder case update: बुडाना मर्डर कांड में पुलिस के हाथ खाली, बुडाना धरने पर पहुंचे विधायक जस्सी पेटवाड़

Budana Murder case update: बुडाना मर्डर कांड में पुलिस के हाथ खाली, बुडाना धरने पर पहुंचे विधायक जस्सी पेटवाड़

ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें

https://www.haryana-news.in

हिसार होटल के बाहर फायरिंग, फोन पर बोला एक घंटे में तुझे मार देंगे

Hisar Hotel के बाहर फायरिंग, फोन पर बोला एक घंटे में तुझे मार देंगे

Leave a Comment