श्रवण बनकर अपनी मां को करा रहे चार धाम यात्रा
By becoming Shravan, he is taking his mother on a Char Dham Yatra
दोनों भाई अपनी मां को टोकरी में बैठाकर हिसार पहुंचे
दो भाई अपनी मां को चारों धाम की यात्रा करवाने के लिए देश भर में घूम रहे हैं। इसी यात्रा के दौरान बुधवार को ये दोनों भाई अपनी मां को वहंगी में लेकर हिसार शहर में पहुंचे। लोगों के बीच ये नजारा चर्चा का विषय बन गया कि इस युग में बीते अदभुत काल की कहानी दोहराई जा रही है।
ये दोनों भाई धीरज व तेजपाल उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। अपनी मां को चार धाम की यात्रा करवाने घर से निकले हैं। यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा के लिए 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश से शुरू किया था। आज पानीपत के चुलकाना धाम से होते हुए राजस्थान में खाटू श्याम दर्शन करवाने को लेकर भी अपनी मां को लेकर जाएंगे। धीरज ने कहा त्रेता युग में श्रवण कुमार ने अपनी मां को यात्रा करवाई थी और श्रवण ने चार बड़े धामों की यात्रा करवाई थी। हमने छोटे चार धामों की यात्रा करवाई है। करीब 11 महीने से श्रवण बनकर अपनी मां को अलग-अलग तीर्थ स्थानों की यात्रा करवा रहे हैं। अभी यात्रा का पता नहीं कितने और दिन लगेंगे। लेकिन दोनों भाई श्रवण बनकर अपनी मां को कंधों पर उठाकर तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।
18 फरवरी 2024 से शुरू की थी यात्रा
धीरज ने कहा कि 18 फरवरी से उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की थी। करीब 11 महीने से श्रवण बनकर अपनी मां को अलग-अलग तीर्थ स्थानों की यात्रा करवा रहे हैं। अभी यात्रा का पता नहीं कितने और दिन लगेंगे। लेकिन दोनों भाई कलयुग के श्रवण बनकर अपनी मां को कंधों पर उठाकर तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।
गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने की मांग
धीरज ने कहा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाना चाहिए। योगी आदित्यनाथ से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर गौ माता को राष्ट्र माता ना सही लेकिन राज्य माता का दर्जा दिया जाना चाहिए।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.