Bus of students going on picnic overturned at Punjab Ghati turn, three students died in Rajasthan school bus accident
पंजाब घाटी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस
Rajasthan Breaking News Today : राजस्थान के राजसमंद जिले में स्कूली बच्चों को लेकर पिकनिक पर जा रही एक बस पलट गई। इस हादसे में तीन स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेट दर्जन से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में स्कूल का हेड मास्टर भी बताया जा रहा है। इससे गुस्सा है ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
10 किलोमीटर में 12 खतरनाक मोड 10 संकरी पुलिया और छात्रों से भारी खचाखच स्कूल बस
![Haryana News screenshot_2024_1208_1421027565077727344535049 पिकनिक पर जा रहे छात्रों की बस पंजाब घाटी मोड़ पर पलटी, तीन छात्रों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024_1208_1421027565077727344535049.png?w=820&ssl=1)
राजस्थान के राजसमंद जिले में जिस सड़क पर स्कूल बस पलटी वहां पर 10 किलोमीटर में एक दर्जन से अधिक खतरनाक मोड़ बताए जा रहे हैं और आधा दर्जन के करीब संकरी पुलिया भी हैं। इस रास्ते पर हर किसी के वाहन चलाने की हिम्मत नहीं होती लेकिन स्कूल संचालक छात्रों को बस में ठूस ठूस कर भरके छात्रों को पिकनिक पर भेज दिया। जहां पर जाते समय स्कूल बस रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे अज्ञात परिस्थितियों में पलट गई। इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई जबकि 20 के करीब छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए आरके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में स्कूल का हेड मास्टर भी बताया जा रहा है।
![Haryana News screenshot_2024_1208_1419302206391245323340492 पिकनिक पर जा रहे छात्रों की बस पंजाब घाटी मोड़ पर पलटी, तीन छात्रों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024_1208_1419302206391245323340492.png?w=820&ssl=1)
महात्मा गांधी स्कूल बस हुई हादसे का शिकार
जानकारी मिल रही है कि बस राजस्थान के राजसमंद जिले के चारभुजा से देसूरी पाली की तरफ जा रही थी। इस स्कूल बस में राजसमंद जिले के राछिया स्थित आमेट के महात्मा गांधी स्कूल के छात्र सवार थे। जानकारी मिल रही है कि इस स्कूल बस में 55 बच्चों सहित अध्यापकों वह अन्य की संख्या मिलाकर कुल 67 लोग सवार थे। स्कूली छात्रों को पाली स्थित भगवान परशुराम महादेव मंदिर के दर्शन करवाने के लिए पिकनिक पर ले जाया जा रहा था। रास्ते में पंजाब घाटी मोड़ पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। बस के पलटते ही छात्रों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को बस से निकलने में जुट गए। घायलों को निकाल कर एंबुलेंस की सहायता और लोगों के निजी साधनों की मदद से आरके हॉस्पिटल राजसमंद भेजा गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है जबकि इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई।
![Haryana News screenshot_2024_1208_1418418518611937682423046 पिकनिक पर जा रहे छात्रों की बस पंजाब घाटी मोड़ पर पलटी, तीन छात्रों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024_1208_1418418518611937682423046.png?w=820&ssl=1)
छात्रों के परिजनों ने राजसमंद चारभुजा मार्ग परलगाया जाम
हादसे की सूचना मिलते ही छात्रों के परिजनों ने राजसमंद चारभुजा मार्ग पर करीब 1:30 बजे जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर जाम लगाए बैठे लोगों को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने और सड़क पर ही डटे रहे। वहीं स्कूल प्रशासन और बस में सवार छात्रों का कहना है कि स्कूल बस के अचानक से ब्रेक फेल हो गए और बस चालक बिना ब्रेक के बस को कंट्रोल नहीं कर पाया जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस स्कूल बस हादसे पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी और भाजपा नेता सीपी जोशी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए छात्रों के परिजनों के प्रति हमदर्दी व्यक्त की है। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह समाचार बहुत ही पीड़ा दायक है।
![Haryana News screenshot_2024_1208_1420468016582780356747388 पिकनिक पर जा रहे छात्रों की बस पंजाब घाटी मोड़ पर पलटी, तीन छात्रों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024_1208_1420468016582780356747388.png?w=820&ssl=1)
![Haryana News screenshot_2024_1208_1435128573449759096995240 पिकनिक पर जा रहे छात्रों की बस पंजाब घाटी मोड़ पर पलटी, तीन छात्रों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024_1208_1435128573449759096995240.png?w=820&ssl=1)
![Haryana News screenshot_2024_1208_1421181682423090994193959 पिकनिक पर जा रहे छात्रों की बस पंजाब घाटी मोड़ पर पलटी, तीन छात्रों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024_1208_1421181682423090994193959.png?w=820&ssl=1)
![Haryana News screenshot_2024_1208_1419173535853793320416573 पिकनिक पर जा रहे छात्रों की बस पंजाब घाटी मोड़ पर पलटी, तीन छात्रों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024_1208_1419173535853793320416573.png?w=820&ssl=1)
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.