bus of devotees caught fire in Fatehabad,bus of devotees going from Hisar to Sirsa to listen to satsang caught fire,
हिसार से सिरसा सत्संग में जा रहे हैं श्रद्धालुओं की बस में लगी आग
Haryana News Today : हिसार के आजाद नगर से एक बस में दर्जनों यात्री सवार होकर सिरसा स्थित सिकंदरपुर राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरे में शिरकत करने के लिए भजन कीर्तन करते हुए जा रहे थे कि फतेहाबाद जिले के गांव धांगड़ के पास जैसे ही बस पहुंची तो बस में आग लग गई। आग लगने से बस पूरी तरह से जल गई। लेकिन बस में सवार सभी श्रद्धालु समय रहते नीचे उतर गए। जिससे वो बाल बाल बच गए।
धांगड़ गांव के पास बस में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के आजाद नगर से राधा स्वामी ब्यास डेरा के श्रद्धालु सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरे में सत्संग में शामिल होने के लिए शनिवार की रात को हिसार से बस में सवार होकर सिरसा के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब पांच दर्जन श्रद्धालु सवार थे और बस जब अग्रोहा से निकलकर फतेहाबाद जिले में प्रवेश किया और बड़ोपल धांगड़ गांव के बीच स्थित कमल ढाबै के पास पहुंची तो बस के पिछले टायर में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। लेकिन आग लगने की भनक ना ही तो बस के चालक को लगी और ना ही बस में सवार किसी श्रद्धालु को इसका पता चला। दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने बस चालक को इशारों में समझाने का प्रयास किया लेकिन वह समझ नहीं पाया तो वाहन चालकों ने चिल्ला कर उन्हें बस आग लगने की सूचना दी।
दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर बस में लगी आग।
बस में आग लगने की सूचना मिलते ही श्रृद्धालुओं में मचा हड़कंप
बस में आग लगने की सूचना मिलते ही बस में सवार श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया लेकिन ड्राइवर ने समय रहते बस को रोक लिया और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया। इसी दौरान बस ड्राइवर ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी और उसके अंदर आग धधक रही थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। श्रृद्धालुओं से भरी बस में आग किन कर्म से लगी है इसकी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
दूसरी बस से सत्संग के लिए रवाना हुए श्रद्धालु
बस में लगी आग को काबू न पता देख बस चालक ने इसकी सूचना अपने ट्रैवल एजेंसी के मालिक को दी तो हिसार से ट्रैवेल एजेंट ने दूसरी बस का प्रबंध करके घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया और वह बस मौके पर पहुंची तो श्रद्धालुओं को बिठाकर सिरसा के लिए रवाना हो गई। बस में आग लगने की वजह से किसी भी यात्री को कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। श्रद्धालुओं का कहना है कि उनके बाबा ने समय रहते उनकी देखरेख की और उन्हें सकुशल बस से नीचे उतार दिया।
सिकंदरपुर डेरे में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन
आपको बता दें कि राधा स्वामी ब्यास डेरे के बाबा गुरजिंदर सिंह द्वारा डेरे की गुरु गद्दी सौंपने के बाद सिरसा के सिकंदरपुर स्थित दर में पहली बार सत्संग का आयोजन हो रहा है। सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी के डेरे में हर साल 30 नवंबर और 1 दिसंबर को दो दिवसीय सत्संग और भंडारे का आयोजन किया जाता है इस सत्संग में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब राजस्थान सहित आसपास के राज्यों से भारी मात्रा में श्रद्धालु सत्संग सुनने के लिए पहुंचते हैं।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.