Bulldozers run on illegal colonies in Hansi
तीन अवैध कालोनियों पर हुई कार्रवाई, दीवारें की तहस-नहस
KPS Haryana News :
हांसी प्रशासन ने बुधवार को हांसी सिसाय रोड़ पर स्थित दो अवैध कालोनी व एक अन्य कालोनी लक्ष्मी नगर बरवाला रोड़ बाईपास पुल के पास काटी गई अवैध कालोनी की चहारदीवारी को जिला टाउन प्लानर हिसार की टीम ने जेसीबी की मदद से बनाई गई सड़क व दीवारों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन किसी ने भी जिला टाउन प्लानिंग अधिकारियों की कार्रवाई का विरोध नहीं किया।
जिला टाउन प्लानर हिसार की टीम हिसार गुंजन वर्मा डीटीपी के नेतृत्व में सिसाय रोड स्थित बरवाला फ्लाईओवर पुल के पास पहुंची और वहां खाली पड़ी जमीन में बगैर परमिशन के काटी जा रही कालोनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कालोनियों और एक अवैध चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। वहीं, हांसी-डाटा रोड पर फ्लाईओवर के नजदीक बनी अवैध चहारदीवारी पर भी बुलडोजर चलाया गया।
32 मीटर की सीमा में प्लाट नहीं खरीदने की अपील
जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने आमजन से अपील की कि 32 मीटर की सीमा के अंदर कोई भी प्लाट न खरीदें और न ही कोई निर्माण कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निर्माण गैर-कानूनी है और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि किसी भी कालोनी में प्लाट खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय से जांच कर लें कि वह वैध है या नहीं।
अभियान जारी रहेगा
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अवैध कब्जों और अनधिकृत निर्माणों पर रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर जिला टाउन प्लानर अधिकारी गुंजन वर्मा, कृषि विभाग के शमशेर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, एफआई सपना व अन्य पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कच्ची सड़कों को जेसीबी के द्वारा तोड़ दिया गया है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.