Budana Murder Case update: Police makes big disclosure in Budana double murder case
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव बुडाना में 15 दिन के अंतराल में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है और पुलिस आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। लेकिन गांव के लोगों के गले तक पुलिस की ये बातें उतरती हुई नहीं दिखाई पड़ रही। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि पुलिस किस तरह से ग्रामीणों को संतुष्ट कर पाती है।
गांव बुडाना में जयबीर और महिला कृष्णा हत्याकांड में पुलिस ने दोनों ही मामलों में शामिल आरोपित को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि घर पर रहने वाले और भेड़ बकरियां चराने वाले मात्र 19 साल के युवक ने जयवीर और महिला कृष्णा का बेरहमी से कत्ल किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी तो पूरे मामले से पर्दा पास हो जाएगा।
आपको बता दें कि करीब 20 दिन पहले गांव बुढाना के रहने वाले जयबीर पुत्र दरिया सिंह की खेत में बेरहमी से हत्या कर उसके शव को खेत में बने कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने मृतक की गोद लिए बेटे गुरमीत की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन पुलिस इस मामले को सुलझा पाती उससे पहले गांव में एक महिला अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई और अगले दिन गांव के स्टेडियम में उसका काटा हुआ शव बरामद होने से गांव में हड़कंप मच गया। दोनों मर्डरों से दहला बुडाना गांव के ग्रामीणों ने हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम भी लगा दिया था और थाने का घेराव भी किया था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि जब तक दोनों ही मामलों के हत्यारे को नहीं पकड़ा जाता तब तक गांव में धरना जारी रहेगा। हांसी पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया था।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक हांसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गांव का ही रहने वाला एक 19 वर्षीय अनूप नाम के युवक जब वह भेड़ बकरियां चराने के लिए गया हुआ था तो उसकी बकरियां जयबीर के खेत में चली गई थी और जयबीर ने जब उसे रोका तो उसने गुस्से में आकर उसका मर्डर कर शव को कुएं में फेंक दिया।
पुलिस का दावा है कि इसी युवक ने महिला कृष्णा का भी मर्डर किया है। महिला जब नारनौंद सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर जा रही थी तो गांव के स्टेडियम के पास वह भेड़ बकरियां चरा रहा था और उसने पीछे से डंडा मार कर महिला को गिरा दिया और उसके ऊपर तेजधार हथियार से हमला कर उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए। पुलिस का कहना है कि आरोपित नशे का आदी है और उसने इन दोनों ही वारदातों को अंजाम दिया है।
लेकिन अभी तक लोगों के गले यह बात उतर नहीं रही कि आखिरकार बकरियां चराने वाला अकेला युवक दो-दो हत्याएं कर गांव में कैसे रह सकता है। ग्रामीणों का कहना है की बकरियां चलाते समय अक्सर लोग छोटा सा डंडा रखते हैं और यह दोनों ही हत्याएं हथियार से की गई है। इस नौजवान युवक के पास तेजधार हथियार कहां से आया। इन दोनों हत्याओं के पीछे उसका असल मकसद क्या है यह भी एक सवाल बना हुआ है। क्या इन दोनों वारदातों में कोई अन्य ने भी उसका साथ दिया है।
इस संबंध में बारह खाप के पूर्व प्रधान एवं किसान नेता सुरेश कोथ ने बताया कि आखिरकार पुलिस ने इस मामले में एक कदम तो आगे बढ़ाया ही दिया है। आरोपित के पकड़े जाने पर धरना जारी रहेगा या नहीं, यह फैसला गांव की कमेटी को करना है और खाप पंचायत ने भी इस मामले में संतुष्टि को लेकर गांव के लोगों की राय जानने के लिए गांव की कमेटी पर फैसला छोड़ा है। अभी तक इस मामले के पूरे तथ्य सामने नहीं आए हैं और जो तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कमेटी का फैसला सभी को मान्य होगा।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.