Kaliyuga son killed his mother from Haryana, after murdering her he kept her body in the bedroom
![]() |
पुलिस मौके पर जांच करती हुई। |
जमीन जायदाद के लिए कर दिया मां का मर्डर
हरियाणा न्यूज/कुरुक्षेत्र/शाहाबाद : शनिवार को हुडा स्थित कोठी नंबर 403 में एक महिला का शव मिला है। जन्म देने वाली इस मां को कलयुगी बेटे ने मौत के घाट उतार दिया है। हत्यारे बेटे ने 2 दिन पहले इस वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद शव को कमरे में रखे बेड के ऊपर ही सड़ने के लिए छोड़ दिया। 2 दिन बीत जाने के बाद जब महिला के शव से दुर्गन्ध पड़ोसियों के घरों तक पहुंची, तो एक पड़ोसी ने शनिवार को सूचना डायल- 112 को दी। उसके बाद वारदात का खुलासा हुआ।
![]() |
मां के हत्यारे बेटे मोहित अग्रवाल को पुलिस पकड़ कर ले जाते हुए। |
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और आरोपी बेटे को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शाहाबाद हुडा सैक्टर-1 की कोठी नंबर 403 के ग्राउंड फ्लोर पर करीब 65 साल की कृष्णा देवी अपने अविवाहित पुत्र मोहित अग्रवाल के साथ रहती थी, जबकि घर की पहली मंजिल पर कृष्णा देवी का बड़ा पुत्र रोहित अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहता है। घर के साथ रहने वाले पड़ोसियों को शुक्रवार रात से इस घर से शव सड़ने की दुर्गन्ध महसूस हो रही थी। चूंकि बड़े बेटे रोहित अग्रवाल और उसके परिवार की नीचे रहने वाली मा कृष्णा देवी और भाई मोहित अग्रवाल से बोलचाल बंद है, इसलिए उन्होंने भी नीचे जाकर और कमरों को खोल कर नहीं देखा। शनिवार सुबह सभी पड़ोसियों ने सूचना डायल-112 को दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ पड़ोसियों ने जब ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे को खोला, तो अंदर बैड पर कृष्णा देवी का शव पड़ा था।
थाना प्रभारी ललित कुमार मौके पर पहुंचे और बताया कि मोहित अग्रवाल ने 6 जून को अपनी माता कृष्णा देवी की हत्या पीट-पीट कर दी थी और शव कमरे में बंद कर दिया था। शव से दुर्गंध उठने के बाद हत्या का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना आलाधिकारियों को दे दी गई है और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर तथ्य जुटा लिए हैं। इसके अलावा शव के आस-पास रखे कपड़ों आदि को कब्जे में लिया गया है। पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का कारण जायदाद को लेकर परिवार के बीच चल रहे कलह को माना जा रहा है। पुलिस ने मौके से हत्यारे मोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
बीएसएनएल में करता है हत्यारा नौकरी
पड़ोसियों ने बताया कि मोहित अग्रवाल बी.एस.एन.एल, अम्बाला में कार्यरत है। पुलिस ने जब मोहित अग्रवाल को गिरफ्तार किया, तो उसने बार-बार हत्या का कारण मकान व जायदाद के चलते घर में आपसी कलह को बताया।
बड़े भाई और उसके परिवार से रहती है अनबन
वैसे तो मोहित अग्रवाल और उसकी मा कृष्णा देवी की मोहल्ला वासियों में भी किसी के साथ बोलचाल नहीं थी। फिर भी सामने आया है कि मोहित अग्रवाल की अपने बड़े भाई रोहित और उसके परिवार के साथ भी अनबन थी। इसलिए शव से दुर्गंध उठने के बाद भी रोहित अग्रवाल ग्राऊंड फ्लोर पर बने कमरों में अपनी मां को देखने के लिए नहीं आया, बल्कि इसकी सूचना पुलिस में दी। बातचीत में रोहित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने शव से दुर्गंध उठने की सूचना पुलिस को अवश्य दी थी, लेकिन उसकी हत्या उसके छोटे भाई मोहित अग्रवाल ने की है या नहीं, इसके बाद में उसे कुछ नहीं पता।
मां के हत्यारे को पुलिस लेगी रिमांड पर
थाना प्रभारी ललित कुमार ने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान हत्या के सही कारण और अन्य पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच होगी और जो भी आरोपी होगा, उसे कड़ी सजा अवश्य मिलेगी।
ये भी पढ़ें: –
दिन दिहाडे सनकी प्रेमी ने प्रेमिका का किया कत्ल,
हिसार पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, पुलिस पूछताछ में आरोपित ने किया चौंकाने वाले खुलासे,
कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन, बीकेई ने किया कुलविंदर कौर के समर्थन में कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन ,
डेरा श्रद्वालुओं ने कुछ ही घंटों में नहर से निकाला दो दिन से लापता युवक का शव,
इंडिया गठबंधन ने नीतिश कुमार को किया पीएम ऑफर, नीतिश कुमार ने एनडीए में कर दिया खेला ?
नारनौंद में लगी आग, धुएं का गुबार देखकर आसपास के गांव के लोगों में भी मचा हड़कंप, शुक्रवार देर शाम लगी आग, आसपास के मकानों को किया खाली, पास में है एक धार्मिक स्थल ,
तिलियार लेक रोहतक के कर्मचारियों से मारपीट, मामला दर्ज ,
मोबाइल फोन छीनने के मामले में महम चौबीसी के अलग-अलग गांव के दो गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर, हिसार जेल प्रोडक्शन वारंट पर,
जसिया गांव में बिजली कर्मचारियों को काम करने से रोका, तीन पर मामला दर्ज,
बालक गांव से भैंस, सातरोड़ व हिसार से बाइक तो शाहपुर गांव में भी चोरी,
गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार,
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी दोषी करार, नारनौंद क्षेत्र के युवक को हिसार कोर्ट ने ठहराया दोषी,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.